हाल के दिनों में बॉलीवुड की फिल्मों का जो हश्र हुआ है वो सबके सामने है. बॉयकॉट की आंधी क्या उठी मानो पूरा बॉलीवुड धड़ाम हो गया. इस बीच बॉलीवुडिया गैंग ये साबित करने में जुटा है कि अगर उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं तो इसमें उनका कोई दोष नहीं है। इस समय बॉयकॉट बॉलीवुड का मौसम ज़ोरों पर है और जिसके प्रकोप से कोई बचता दिख नहीं रहा .
इसी फेहरिस्त में एक और नया नाम जुड़ गया है साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा का जो करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं. लेकिन ये एटीट्यूड ऐसा दिखा रहे हैं मानो बॉलीवुड में ये हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. लेकिन अब बायकॉट की चपेट में विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ भी आ गई है.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ‘लाइगर’ के बायकॉट को लेकर विजय ने कहा कि ‘लोग इस फिल्म को बॉयकॉट कर रहे हैं, मैं किसी से डरता नहीं हूं. हमें कोई डर नहीं है, क्योंकि हमने इस फिल्म को बनाने के लिए दिन रात एक कर मेहनत की है, जब आप सही होते हैं तब आपको किसी की सुनने की जरूरत नहीं होती.’ उनके अनुसार, वे सभी इसी देश से हैं और वे जानते हैं कि वे अपने लोगों और देश के लिए कितना कुछ करते हैं. विजय ने यह भी कहा कि वे उस बैच से नहीं हैं जो कंप्यूटर के सामने बैठकर ट्वीट करते हैं.
बस क्या था इसी के साथ यूजर्स ने एक्टर की क्लास लगानी शुरू कर दी और ट्वीटर पर #BoycottLigerMovie arrogant ट्रेंड करने लगा.
I request all indian citizen to #BoycottLigerMovie . We dont want to waste our precious money on this arrogant and so much proud actor.
Please #BoycottBollywood.— Siddharth Dubey (@Siddh7597) August 20, 2022
No one is bigger than Public @TheDeverakonda
After seeing Arrogant behaviour of devrakonda. No appreciate for him🚫
Let's show them,the power of common man Guys!!#BoycottbollywoodForever #BoycottTiger3 #BoycottLigerMovie#BoycottVikramVedha #BoycottPathaan
CBI4SSR 2Years pic.twitter.com/KjJXIRL8F4
— Khairiyat Pucho🦋💫It's_SSR__#SushantSinghRajput (@SSRMU1986TOF) August 21, 2022
ये आसानी से समझा जा सकता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो चुकी है यह हम सब जानते हैं हाल में जितनी भी बॉलीवुड की फिल्में रिलीज हुई हैं लगभग सब की सब बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई हैं और यह फ्लॉप की आंधी ऐसी है जिसका असर लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन पर भी देखने को मिली. अब ऐसे में विजय देवरकोंड ने बॉयकॉट को लेकर जिस लहजे में बात की है और सोशल मीडिया पर उनके बर्ताव को लेकर जो गुस्सा दिख रहा है उससे तो यही लगता है कि कहीं बॉलीवुड में उनका डेब्यू उनका अंत ना हो जाए !
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.