#BoycottNetflix ट्रेंड से जनता ने जताया हिंदू विरोधी दृश्य दिखाने पर विरोध, कभी मस्जिद-चर्च पर भी कुछ दिखा दो Netflix!

नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर हिंदू विरोधी जन भावनाओं को भड़काने का काम किया है, इसके चलते ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड चल रहा है #BoycottNetflix. इस ट्रेंड में ‘सूटेबल बॉय’ सीरीज में फिल्माए गए दृश्यों के चलते जनता भड़की हुई है। दरअसल इस सीरीज में मन्दिर में चुंबन दृश्य फिल्माए गए हैं और इसी के चलते जनभावनाएं भड़की हुई हैं।
If any OTT platform is delibrately insulting the Hindu Gods & Goddess, pls file the complaint with the police or local court under Section 295A of IPC. The law will take care of such offenders.
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) November 22, 2020
In case of any assistance you can contact me or @chakusameer#BoycottNetflix
ट्विटर पर जनता सवाल पूछ रही है कि क्या नेटफ्लिक्स में इतनी हिम्मत है कि वो अश्लील दृश्य मस्जिद या चर्च में फिल्मा सके। दरअसल जिस तरह से नेटफ्लिक्स, अमेज़न, मैक्स प्लेयर ये सब मिलकर हिन्दू जनभावनाओं का अपमान करते हैं ये बार बार दोहराया जाता है इससे जनता नाराज चल रही है।
#BoycottNetflix
— S. r .k (@srk5_k) November 22, 2020
What actually happened / what show by ott pic.twitter.com/N8iIYi7A1Z
सूटेबल बॉय की पटकथा में मुस्लिम युवक को हिन्दू युवती से प्रेम करते हुए दिखाया गया है और सभी चुंबन दृश्य मन्दिर में फिल्माए गए हैं। आखिर क्यों मुस्लिम युवक का चुनाव किय्या गया , आखिर क्यों हिन्दू युवती को दिखाया गया, आखिर क्यों मन्दिर में चुंबन दिखाया गया…ये सब सवाल ऐसे हैं जो नेटफ्लिक्स से पूछे जाने चाहिए।
It`s not the first time. It won`t be the last. Time and again Netflix has shown it`s hαte towards Sanatan Dharma. Do we need such propaganda in the name of freedom of speech. It is time we take a stand. #BoycottNetflix pic.twitter.com/jYqpX4NLnR
— Vertigo_Warrior (@VertigoWarrior) November 22, 2020
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.