UAE और इज़राइल समझौते से सबसे ज्यादा नुक्सान अगर किसी एक देश को हुआ है तो वो है पाकिस्तान। डूबती अर्थव्यवस्था और आंतरिक कलह को झेलते इस देश के लिए UAE से दूरी बनाना बहुत महंगा पड़ा है। इज़राइल से “धार्मिक उन्माद” के चलते दूरी बनाकर रखने के चलते UAE ने अपने उधार दिए पैसे पहले ही वसूल लिए थे पाकिस्तान से। ऊपर से जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा साहब साऊदी के राजकुमार से मिलने गए तो , राजकुमार ने मिलने से ही मना कर दिया।

पाकिस्तान की अगली और एक मात्र उम्मीद बची थी – गोद लिए हुए लेटेस्ट पप्पा : चाइना। अपने देश में बने सामान की तरह ही चाइना पर भी भरोसा करना खतरे की बात ही है , पर जब दुनिया भर ( और खासकर भारत ) से बिना बात झगड़ा मोल लेकर पाकिस्तान चाइना के पास गया तो उसने भी “तू कौन , मैं ख़्वामखाह” वाला एटीट्यूड दिखा दिया है पाकिस्तान को। चाइना के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तानी विदेश मंत्री क़ुरैशी को रिसीव करने के लिए केवल एक पुलिस वाले को भेजा चाइना ने। ये बेज्जत्ती में भी घनघोर लेवल पर आता है।

वैसे ये कोई पहली बार नहीं किया है , चाइना ने । २०१८ में जब इमरान खान चाइना के दौरे पर गए थे , तो कई दिन तक पैसे की गुहार लगाने के बावजूद , कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी थी। लगभग खाली कटोरा लेकर ही वापस आये थे। US कुछ मदद कर रहा था उस समय, पर अब कोरोना के बावजूद जब पाकिस्तान ने चाइना का साइड लिया तो US ने भी हाथ खड़े कर लिए। UAE-इज़राइल समझौते के चलते कंगाली में आटा गीला वाली हालत हो गयी है पाकिस्तान की। ऐसे में भरोसा सिर्फ चाइना था , पर उसने भी “बाबा अगले दरवाज़े जाओ ” वाले सुर दिखा दिए हैं।

मोदी जी ने भी अमन के आशा के कबूतर उड़ाने पहले ही बंद कर दिए हैं। पाकिस्तान के लिए बहुत मुश्किल घड़ी है। और चाइना इस मौके का फायदा बहुत बढ़िया (घटिया ) तरीके से उठाने वाला है।

ट्विटर पर एक यूजर हैं : @PlatinumJa , जिन्होंने २०१९ में भाजपा के ३०३ सीट जीतने की सटीक भविष्यवाणी की थी। भगवान् शिव के अनन्य भक्त हैं वो । उन्ही की भविष्यवाणी है , की पाकिस्तान बहुत जल्दी टूटने वाला है। लग रहा है ये भविष्यवाणी भी सच होने को है !!!

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.