जी हाँ, ये पंक्ति उन सभी भारत विरोधी तत्वों के लिए है जो रहते भारत में है, कमाते भारत में है, खाते भारत में है लेकिन फिर भी इनके बयान और ट्वीट देखिए, एकदम भारत के प्रति घृणा से भरे हुए।
इनको भारत से ज्यादा पाकिस्तान चीन की नीतियां और कार्य पसन्द आते है, पाकिस्तान चीन की तारीफ करते ये लोग नही थकते तो आप सब पाकिस्तान चीन परस्त लोगों से एक ही आग्रह है कि आप भारत को छोड़ दे, भारत के नागरिकों को आप जैसे लोगों की जरूरत है ही नही।
लेकिन ये लोग इतने बेशर्म हो चुके है कि इनको अब इन बातों से फर्क ही नही पड़ता कि भारत के नागरिक इनके बारे में कितनी नकरात्मक सोच रखते है।

इन जैसे लोगो को मतलब है सिर्फ और सिर्फ पैसों से और उन पैसों के लालच में ये भारत विरोधी बयान देने से भी नही कतराते। मोदीजी हिन्दूओं का विरोध करते करते ये लोग इतने निम्न हो चुके है कि अब ये भारत का विरोध भी करने लगे है।
भारत के मुसलमानों को भड़काना, हिन्दूओं के प्रति कड़वे बयान देना, वैश्विक मंचों पर भारत की छवि खराब करना, भारत के शत्रु देशों की तारीफ करना, ये सब इनके एजेंडे का हिस्सा है।
इनके द्वारा दिए गए बयानों को पाकिस्तान और चीनी मीडिया में भरपूर समर्थन मिलता है, यही नही आतंकवादी संगठन भी कश्मीर मुद्दे पर इनकी बातों से सहमति जताते है। बस ये ही कारण है कि ये लोग पाकिस्तान चीन में लोकप्रिय होते जा रहे है।

ये सब कार्य किसी आम इंसान द्वारा नही बल्कि उन लोगों के द्वारा किए जाते है जो भारत में एक प्रसिद्ध नाम रखते है, लाखों लोग उनके फॉलोवर है, देश के बड़े पदों को संभाल चुके है।
अब आप सिर्फ सोचिए कि यदि इनके जैसे इतने अधिक शिक्षित लोगो की ये मानसिकता है तो फिर अन्य लोगो से क्या उम्मीद की जा सकती है।
भारत सरकार को इन लोगो के कार्यों को हल्के में नही लेना चाहिए क्योंकि ये छुपे हुए नही बल्कि स्पष्ट रूप से नज़र आने वाले देशविरोधी तत्व है जो किसी भी वक़्त इस देश के लिए घातक सिद्ध हो सकते है।
अब उन चुनिंदा लोगो के नाम और उनके बयान आगे दिए जा रहे है ताकि आप सब इनकी सच्चाई जान सके।

1. मणिशंकर अय्यर (कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री)
https://m.economictimes.com/news/politics-and-nation/i-get-more-love-in-pak-hatred-in-india-mani-shankar-aiyar/videoshow/62903957.cms

2.हामिद अंसारी (कांग्रेसी नेता एवं पूर्व उपराष्ट्रपति)
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/former-vice-president-hamid-ansari-controversial-statements-in-hindi/articleshow/79334066.cms

3.गुलाम नबी आजाद (कांग्रेसी नेता, राज्यसभा में विपक्ष के नेता)
https://www.aajtak.in/india/jammu-kashmir/story/let-supports-ghulam-nabi-azad-statement-on-jammu-kashmir-indian-army-553074-2018-06-22

4.सैफुद्दीन सोज (कांग्रेसी नेता, जम्मू कश्मीर)
https://www.aajtak.in/india/jammu-kashmir/story/saifuddin-soz-supports-pervez-musharraf-statement-kashmir-independent-congress-553038-2018-06-22

5.राहुल गांधी (पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष)
https://www.prabhasakshi.com/national/congress-china-connection-rahul-2008-agreement-with-the-chinese-party-in-the-circle-of-questions?utm_source=Prabhasakshi-amp&utm_medium=Referral&utm_campaign=Prabhasakshi-amp

6.प्रशान्त भूषण (सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता)
https://twitter.com/pbhushan1/status/1344933619681300481?s=19

7.स्वरा भास्कर (फ़िल्म अभिनेत्री)
https://twitter.com/VJURWA/status/1002990330306850816?s=19

ऐसे लोगो की लिस्ट बहुत लंबी है जो भारत में रहकर भारत के विरुद्ध साजिश रचते है। चाहे वो चंद्रशेखर रावण हो, कन्हैया कुमार हो, कुणाल कामरा हो, शर्जील इमाम हो, वामपंथी दल हो, टुकड़े टुकड़े गैंग हो, गुपकार गैंग हो, हुर्रियत नेता हो, या फिर अन्य कोई भी मोदीविरोधी दल या व्यक्ति।
बॉलीवुड में भी ऐसे लोगो की कमी नही है जो मोदीजी और हिन्दू विरोध की आड़ में भारत विरोधी कार्य करते है।
अनुच्छेद 370 हटाना हो, CAA कानून लागू करना हो, श्रीराम मंदिर का निर्णय हो या अभी हाल ही में लागू नए कृषि कानून हो, ये हर मुद्दे पर लोगो को बिना वजह भड़काकर भारत की छवि को खराब करने की कोशिश करते रहते है।

देश अब इन लोगो की सच्चाई को समझ चुका है, धीरे धीरे ही सही लेकिन इनकी गहरी साजिशों का पर्दाफाश होने लगा है और जल्द ही ये ऐसी स्थिति में आ जाएंगे जहाँ एक भी नागरिक इनकी बातों पर यकीन नही करेगा।
नागरिकों में राष्ट्रवाद की भावना प्रस्फुटित होने लगी है और अब वो इन देशविरोधी तत्वों को एक पल के लिए भी बर्दाश्त नही कर सकते है।
जय हिंद ????
वंदेमातरम् ????

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.