काबिल राहुल गांधी जैसे कुकुर प्रेमी उदितराज होंगे अगले कांग्रेस अध्यक्ष!

कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद की रेस को लेकर घमासान मचा हुआ है। कल ही कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोला था और तब राहुल गांधी ने उन्हें बीजेपी का एजेंट बताया था। ऐसे में आज सोशल मीडिया पर पूर्व बीजेपी सांसद व वर्तमान कांग्रेस नेता डॉ उदित राज के नाम पर ट्रेंड चल रहा है। सोशल मीडिया पर जोरों से ट्रेंड चल रहा है कि #DrUditrajforCongressPresident
No 1 Trend Across India. @Dr_Uditraj #UditRajForCongressPresident
— mthn (Expert) (@Being_Humor) August 24, 2020
The nation has spoken. Thank you all Udit Raj fans. ?? pic.twitter.com/wscbvBkqNi
गौरतलब है कि उदित राज को जब से लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था तभी से वे अपनी अनर्गल बयान बाजी के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें जब वे सांसद थे तब उदित राज अपने घर में महंगे कुत्ते रखते थे और वे उनको अपनी गोदी में बिठाकर खाना खिलाते थे, AC में उन्हें सुलाते थे… उदित राज के घर जाने वाली मीडिया कर्मी बताती हैं कि उदित राज बेशक अपने कार्यकर्ताओं से ना मिले मगर वे राहुल गांधी की तरह कुकुर प्रेम में डूबे रहते थे।
Who can stop modi – me ?
— डॉक्टर उदित राज (@BUJHO_TO_JANU) August 24, 2020
Who can stop BJP – me ?
Who has a power of blue – me ?#UditRajForCongressPresident pic.twitter.com/w9z1Ua1I1V
.@Dr_Uditraj Ji's reaction after seeing the trend of #UditRajForCongressPresident ??? pic.twitter.com/PzABbU2yNO
— ?Bhrustrated (@FunMauji) August 24, 2020
कई बार उनके कार्यकर्ता उन से बिना मिले वापस आ जाते थे और उदित राज AC में अपने कुत्तों को महंगे फ़ूड खिलाने में व्यस्त रहते थे। राहुल गांधी से मिलती जुलती इस खूबी के कारण ही उदितराज के समर्थन में शायद ट्रेंड चल रहा है क्योंकि पहले राहुल गांधी भी असम नेता हेमंत बिस्व शर्मा के साथ ऐसा कर चुके हैं। ऐसे में राहुल गांधी से उनकी इस समानता के चलते ही शायद सोशल मीडिया पर उनके मुरीद ये ट्रेंड चला रहे हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.