असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी के उन फायर ब्रांड नेताओं में से एक हैं, जो ना सिर्फ हिंदुत्व के मुद्दे पर मुखर रहते हैं बल्कि पार्टी के संस्कार और परंपरा को निभाते भी हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर CM हिमंता बिस्वा सरमा ने ये साबित किया है कि बीजेपी सिद्धांतों पर स्थापित एक मजबूत कैडर वाली पार्टी है।
दरअसल CM हिमंता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे बुजुर्ग बीजेपी कार्यकर्ताओं के पांव धोते नजर आ रहे हैं, ये वीडियो वायरल होने के बाद उनकी खूब तारीफ़ की जा रही है। शनिवार को वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की परंपरा है कि वरिष्ठों के प्रति सम्मान का भाव रखा जाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम हिमंता वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ताओं के पांव धो कर कपड़े से पोंछ रहे हैं।
CM हिमंता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बड़ों के प्रति सम्मान का प्रदर्शन करना भारतीय संस्कृति के स्वभाव में है। साथ ही ये हमारी पार्टी की परंपरा का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मुझे हमारे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के पांव धोने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिनके असीम योगदानों ने हमारी पार्टी को शुरुआती दौर में असम में मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
Showing respect to the seniors, an ethos of Indian culture, is a cornerstone of our party's tradition.
Honoured to have washed the feet of our respected senior BJP functionaries whose immense contributions helped strengthen our party's base in the early phase in Assam. pic.twitter.com/dKGXvZPASy
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 8, 2022
दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा एक ऐसे नेता हैं जो कि वामपंथियों को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं, इसका कारण है उनके द्वारा हिन्दुत्व और परंपरा पर शासन चलाना।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.