बॉयकॉट बॉलीवुड के बीच पूरी बॉलीवुड की क्या हालत है ये सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है. वहीं इन दिनों #BoycottBramhashtra का गजब का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चल रहा है. 9 सितंबर को फिल्म रिलीज हो रही है उससे पहले ब्रह्मास्त्र का जिस तरह से विरोध हो रहा है संकेत बहुत अच्छे नहीं दिख रहे हैं . लेकिन करण जौहर तो जान बूझकर लगता है फिल्म को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं, मतलब ‘आ बैल मुझे मार’ ये कहावत उनके साथ फिट हो रही है. अब देखिए ना पहले ही फिल्म के कलाकारों और करण जौहर के कर्मकांड कम थे फिल्म को फ्लॉप कराने के लिए जो बार-बार करण जौहर अपनी बेइज्जती कराने आ जाते हैं.

दरअसल करण जौहर का एक शो है जहां वे खुल कर भद्दी बातें और बकैती करते हैं वो है ‘कॉफी विद करण’. ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बीच ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ के दसवें एपिसोड में ‘फोन भूत’ की स्‍टारकास्‍ट जिसमें कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं नजर आने वाले हैं. डिज्‍नी+हॉटस्‍टार’ पर स्‍ट्रीम होने वाले इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें जहां एक तरफ कैटरीना कैफ ने ‘सुहागरात’ पर अपना एक्सपर्ट ओपिनियन दिया है .

साभार-ichowk

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीजर प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि करण ने सीजन 7 के पहले एपिसोड का जिक्र किया और आलिया के सुहागरात वाले कमेंट पर चर्चा की. करण ने कैटरीना कैफ से पूछा कि आलिया भट्ट ने सुहाग रात की अवधारणा को एक मिथक के रूप में खारिज कर दिया है और कहा है कि सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं होती. इसपर कैटरीना ने कहा कि, ‘यह हमेशा सुहाग रात होना जरूरी नहीं है.ये एक सुहाग दिन भी हो सकता है.’

वीडियो लिंक

Hotstar Specials Koffee with Karan | Season 7 | Episode 10 | 12:00 am Sept 8 | DisneyPlus Hotstar – YouTube

सवाल ये कि क्या दर्शक के रूप में हमें इन वाहियात जानकारियों से मतलब है? क्या सच में इन बातों के जरिये हम अपने जीवन का तनाव कम कर सकते हैं? जवाब है बिल्कुल नहीं. बहरहाल शो 8 सितंबर रात 12 बजे डिज्नी + हॉटस्टार पर स्‍ट्रीम होगा. खुद सोचिये जब प्रोमो इतना अजीब है जिसे आप शायद अपने ड्राइंग रूम में अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते तो फिर पूरा शो और उस शो में करण जौहर के वाहियात सवाल कैसे टॉलरेट कर पाएंगे.

कॉफी विद करण जिस तरह का शो है इसका भी बॉयकॉट बेहद जरुरी है. बॉयकॉट करण जौहर का भी होना चाहिए जिसके अंदर मर्यादा और संस्कार नाम की चीज ही नहीं है. जो पहले बॉलीवुड को गंदा कर चुके हैं और अब अपनी गंदी मानसिकता से हमारी संस्कृति को अपवित्र कर रहे हैं. इसलिए ऐसे शो का बॉयक़ॉट कर इसे बंद कर देना ही बेहतर है क्योंकि ऐसी फूहड़ता देखने के लिए भारतीय दर्शक तैयार नहीं है.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.