रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का एक तो पहले से ही जबरदस्त तरीके से बॉयकॉट किया जा रहा है वहीं मंगलवार को उज्जैन में महाकाल के दरबार से बिना दर्शन किये लौटने पर बुरी तरह से ये दोनों ट्रोल हो रहे हैं , सोशल मीडिया पर इनकी थू-थू हो रही है.
दरअसल खुद को सबसे बड़ा बीफ लवर बताने वाले एक्टर रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट जब महाकाल के दर्शन करने पहुंचे तो महाकाल मंदिर के बाहर खड़े अलग-अलग हिंदू संगठनों ने काली पट्टी दिखाकर उनका जमकर विरोध किया। लोगों ने कहा कि रणबीर जैसे गौ-भक्षक को महाकाल के मंदिर में हम नहीं जाने देंगे. लोगों का कहना था कि ये लोग हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.
हमारी आस्था से खिलवाड़ इनकी रोजी रोटी बन गई थी,
अब देखते हैं इन्हें #ब्रम्हास्त्र_का_बहिष्कार 😠
— राजेश खींची⚔️🚩❤️ (@Royal_rjputmp42) September 7, 2022
Making fun of Sanatan Dharma, And making a movie on the same religion just to fill their pocket. The one who likes to eat beef is playing the role of Shiva.
I will boycott this.
— Warrior (@warrior_202) September 7, 2022
Pata nhi hoga " Big Beef Guy" ko toh bata du…..
12 Jyotilinga mai ,kasshii Vishwanath or Ujjan ke mahakaleshwar ka mahatva bhaut jada hai….#BoycottBramhastraMovie
— Dawnlight 🇮🇳 (@Dawnlight12345) September 7, 2022
नेटीजन्स का कहना है कि मंदिर में दर्शन करना बस दिखावा था, जिन भक्तों को श्रद्धा भाव से मंदिर जाना होता है वह चुपचाप मंदिर जाते हैं न कि किसी पीआर एजेंसी के जरिये पहले से ही तमाम अखबारों में और सोशल मीडिया में विज्ञापन नहीं देता कि वह फलाना तारीख को दर्शन करने के लिए मंदिर आ रहा है और मंदिर के बाहर फिल्म के प्रमोशन के बड़े-बड़े वैन खड़े रहते हैं. इनका मकसद महाकाल के मंदिर का दर्शन करना नहीं था बल्कि बॉयकॉट का मार झेल रही ब्रह्मास्त्र फिल्म की पब्लिसिटी का स्टंट था.
गौ मांस के भक्षण की पैरवी करने वाले , ये महाकाल मंदिर में जाने लायक भी नही।
फ़िल्म के लिए ड्रामा कर रहा है सिर्फ ।#RanveerKapoor #AliaBhatt #Brahmashtra #BoycottBramhashtra pic.twitter.com/GVptOYycha— vikash sharma (@vikashvats_yuth) September 7, 2022
जो बॉलीवुड हमेशा से अपनी फिल्मों में हिंदु धर्म के खिलाफ और उसका दुष्प्रचार करते दिखाई देता है वो अचानक इतना बड़ा सनातनी हो जाता है विश्वास कर पाना मुश्किल है, फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी जब उज्जैन पहुंचे तो उनकी टीशर्ट पर एक त्रिशुल का चित्र था. दरअसल भगवान शिव का त्रिशूल त्रिलोक का प्रतीक है. इसमें आकाश, धरती और पाताल शामिल हैं. कई पुराणों में त्रिशूल को तीन गुणों जैसे तामसिक गुण, राजसिक गुण और सात्विक गुण से भी जोड़ा गया है. ऐसे में सबसे पहले तो अयान मुखर्जी को शिव जी के त्रिशुल की महिमा को समझना चाहिए. न कि फिल्म के प्रमोशन के लिए भगवान के अस्त्र-शस्त्रों का दुरुपयोग करना चाहिए. वहीं आलिया भट्ट भी बड़ी ही संस्कारी भारतीय नारी वाली छवि में बाबा के दरबार में पहुंची थी. उधर रणबीर कपूर तो बिल्कुल केसरिया रंग की जैकेट और भारतीय परिधान कुर्ता पैजामा में पहुंचे थे. लेकिन बीफ खाने वाले रणबीर कपूर अपना रंग-रूप कितना भी बदल लें सनातन धर्म का अपना करने वाले लोगों के लिए हमारे मंदिरों में कोई जगह नहीं है.
साभार
बता दें आपको सोशल मीडिया पर बायकॉट ब्रह्मास्त्र के साथ ही वो वीडियो खूब शेयर किये जा रहे हैं जिसमें रणबीर बता रहे हैं कि वे बीफ (गौमांस) के बहुत बड़े शौकीन हैं।
Shiva of #Brahmastra in real life.#BoycottBrahmastra pic.twitter.com/JR1w6zzav7
— #BoycottBrahmastra (@KreatelyMedia) August 28, 2022
हालांकि महाकाल मंदिर के बाहर हिंदु संगठनों के विरोध की वजह से अयान मुखर्जी अकेले ही महाकाल के दर्शन करने और संध्या आरती के लिए पहुंचे. सोशल मीडिया पर इसकी कुछ वीडियो सामने आईं हैं जिनमें केवल अयान मुखर्जी को संध्या आरती में शामिल होते हुए देखा जा सकता है..
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.