एक तरफ जहां केंद्र सरकार दिन रात कोशिश कर रही है कि लोगों को जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन लगायी जाए, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल सरकार की सारी मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहा है, दरअसल कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान में कोरोना की वैक्सीन धड़ल्ले से बर्बाद की जा रही है, दैनिक भास्कर के खुलासे के मुताबिक राजस्थान के 8 जिलों के 35 वैक्सीनेशन सेंटरों की डस्टबिन में 500 वायल मिले हैं। एक वायल में 10 डोज होते हैं। लेकिन खबर के मुताबिक डस्टबिन में मिली 500 वायल में तकरीबन ढाई हजार (2,500) से ज्यादा डोज मौजूद हैं। इतना ही नहीं 500 से ज्यादा वायल में 20 से 75 फीसदी तक भरे हुए हैं। वहीं आँकड़ों की मानें तो 2021 में 16 जनवरी से लेकर 17 मई तक राज्य में 11.50 लाख से भी अधिक कोविड-19 वैक्सीन की डोज बर्बाद कर दी गई है। हालांकि, इस पर राज्य सरकार के आँकड़े अलग ही हैं। उसने कहा है कि राजस्थान में महज 2% वैक्सीन ही बर्बाद हुए।

जैसे ही यह जानकारी सामने आई बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार पर सवाल उठाने शुरू किये है. बीजेपी का कहना है कि ‘राजस्थान में कोविड के टीके कचरे के डिब्बों में फेंके जा रहे हैं। एक तरफ राहुल गांधी वैक्सीन को लेकर रोज नसीहत देते हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस की सरकारों में टीके बर्बाद किए जा रहें हैं। झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान इसकी मिसाल हैं। कांग्रेस कोविड के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रही है।‘

कांग्रेस और विपक्षी दलों की तरफ से अपने शासित राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर जमकर बवाल मचाया जा रहा है और इसके जरिए केंद्र की मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि इन राज्यों में वैक्सीनेशन मैनेजमेंट बहुत खराब है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रोजाना वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हैं, लेकिन उन्हें अपने राज्य में वैक्सीन की बर्बादी शायद अब दिखाई नहीं दे रही है।

कांग्रेस शासित राज्यों में क्या हो रहा है इस बात से भाई,बहन को कोई मतलब नहीं है ,लेकिन किसी और प्रदेश में ऐसा हुआ होता तो अब तक तमाशा शुरु हो चुका होता। अगर कांग्रेस के साथ ही तमाम विपक्षी दल इस तरह की घटिया राजनीति नहीं करते तो आज भारत की 40 फीसदी जनता को वैक्सीन लग चुकी होती। अगर ये लोग वैक्सीन को लेकर भ्रम ना फैलाते तो आज कईयों की जान बच सकती थी।

राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार से सवाल पूछा था कि बच्चों के वैक्सीन कहां हैं ? तो इसका जवाब शायद राहुल जी को मिल गया होगा कि बच्चों के वैक्सीन कचरे के डिब्बे में हैं. जिसे देखने के लिए आपको राजस्थान की तरफ अपनी गाड़ी घुमानी होगी ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.