कांग्रेस ने 60 वर्ष लगाए चीन को बसाने मे, 15 मिनट मे कैसे भगाओगे युवराज?

एक कहावत तो सुनी होगी आपने, आ बैल मुझे मार! कांग्रेस के युवराज पर ये कहावत बिलकुल फिट बैठती है। राहुल गांधी के हालिया बयान “15 मिनट मे चीन को भगाएँगे” सुन कर मन ये सोचने पर विवश हो गया की ये बार बार ऐसे मुद्दे ही क्यूँ उठाते हैं जिसके कारण कांग्रेस के विगत 60 वर्षों के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा खुल जाये?
नाना, दादी, मम्मी ने तो किश्तों मे चीन को भूमि दी है, इन्हें मौका मिला तो ये 15 मिनट मे ना जाने क्या क्या चीन को दे आएंगे।
तिब्बत के एक बड़े हिस्से को चीन को दान देने के बाद भी अपने 60 वर्षों के शाशनकाल मे कांग्रेस चुपचाप चीन को हमारी भूमि मे अतिक्रमण करने की अनुमति दी। क्या कोई मीडिया इस मुद्दे को उठाएगी?
लेकिन 2014 से समय बदला, एक नए भारत का अभ्युदय हुआ। सेना को अधिकार दिये गए, आधुनिक सैन्य हथियार प्रदान किए गए और हम चीन को मुंहतोड़ जवाब देते रहे। बस यही बात ना तो काँग्रेस को और ना ही वामपंथी मीडिया को पच रही:
युवराज की विगत 100 ट्वीट पढ़ें लगभग 60% ट्वीट मे इन्होने चीन का अपरोक्ष समर्थन किया एवं हमारी सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश की। एक तरफ चीन भारत सरकार एवं सेना के विरुद्ध जहर उगलता रहा वहीं पूरी कांग्रेस लगी हुई वामपंथियों द्वारा फैलाई फर्जी खबरों को फैलाने मे। चीन और भारत का विपक्ष दोनों ने ही भारत सरकार के विरुद्ध बोला एवं सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश की। और अचानक आज ये बात कर रहे 15 मिनट मे चीन को भगाने की?
देश मे भारत और सनातन विरोधी ताक़तें एक बार फिर अपना सर उठा रहीं, सावधान रहें, एकता बनाए रक्खें ताकि इनके मंसूबे पूरे ना हो सकें।
Anti Bharat Politics:
— TrueAzadi – #हमारे_अधिकार (@TrueAzadi) October 8, 2020
The changed stand of Bharat is not acceptable by China & Anti-Bharat forces, they want Modi Govt. to bend backwards
They are trying to create internal conflicts. Stay united and do not get misguided. Support our Defense forces and our present Government pic.twitter.com/oCniEOIo9v
जय हिन्द!
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.