कर्नाटक में हिजाब पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस नेता मुकर्रम खान ने हिजाब को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस नेता मुकर्रम खान के खिलाफ कलबुर्गी में FIR दर्ज किया है। पुलिस ने मुकर्रम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 298, 295 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। दरअसल 17 फरवरी को सामने आए एक वीडियो में कांग्रेस नेता ने कहा था कि “जो भी हमारे बच्चों को हिजाब पहनने से रोक रहे हैं, उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे।”

वहीं वीडियो में मुकर्रम खान यह भी कह रहे थे कि भगवा कपड़े पहन कर लोग हिजाब हटाने को बोल रहे हैं। हिजाब पर रोक लगा रहे हैं। मुकर्रम खान कलबुर्गी जिले के सेदम से पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। कांग्रेस नेता मुकर्रम के इस विवादित बयान के बाद हिन्दू संगठनों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया था। प्रदर्शनकारियों ने कलबुर्गी के सेदम पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा होकर विरोध किया था। वहीं VHP के जिला सचिव शिवकुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में कहा था कि “जिस व्यक्ति ने यह आपत्तिजनक बयान दिया है, वह फैलना नहीं चाहिए। ऐसा बयान हम भी दे सकते हैं। लेकिन हम समाज को अशांत नहीं करना चाहते हैं।”

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.