हाथरस में दलित लड़की की हत्या का मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है, लोग आक्रोशित है और योगी सरकार पे सवाल उठा रहे है। विपक्ष मुद्दे को उछालने में कोई कसर नही छोड़ रहा। जबकि 4 अपराधी गिरफ्तार हो चुके है और मुख्यमंत्री योगी जी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दे चुके है। आखिर जब अपराधी पकड़े गए तो 14 सितंबर के मामले ने अचानक 28 सितंबर को जोर क्यों पकड़ा। कारण है अपराधियों का ठाकुर जाति का होना। विपक्ष और खासकर प्रियंका गांधी योगी जी को ठाकुर और बिष्ठ कहके जातिवादी साबित करने की कोशिश अक्सर करती देखी गयी है।

ये देखिए उदित राज का ट्वीट:

ये राहुल गांधी का वर्ग विशेष का ट्वीट:

इस मामले में लड़की का वीडियो बयान दर्ज हुआ था जिसमे उसने बलात्कर या जीभ काटने का जिक्र नही किआ था। मारपीट का केस लड़की के भाई ने दर्ज कराया था और पुलिस ने अपराधी पकड़ लिए थे। पुरानी रंजिश की बात भी सामने आई है। दोनों परिवार 3 पीढ़ी से लड़ते आये है।

विपक्ष उत्तर प्रदेश में ऐसे मामले उठता रहा है जिसमे पीड़ित ब्राह्मण हो। कारण योगी को ब्राह्मण विरोधी साबित करना।

हाल ही में 26  अगस्त को प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में हुई दलित लड़की की हत्या और बलात्कर के मामले में ट्वीट किया।इस मामले पे अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था।

लखीमपुर पुलिस ने उनको बताया कि अपराधी मुस्लिम युवक को जेल भेज दिया गया है। उस मामले पे कोई हल्ला नही मचाया गया।

इसके बाद बहुत सफाई से 2 सितंबर के ट्वीट में प्रियंका वाड्रा ने कई घटनाओं का जिक्र किया लेकिन 26 अगस्त के खुद का ट्वीट भूल गयी, लखीमपुर वाली घटना का जिक्र नही किआ ;

आखिर क्यों क्या 6 दिन पुराना दर्द भूल गयी या मुस्लिम वोट बैंक का खतरा नज़र आ गया। अखिलेश भी ऐसे गायब हुए जैसे गधे के सर से सींघ।

5 दिन पहले सोनभद्र में लड़की की लव जिहाद में मुस्लिम न बनने पे हत्या हुई, कोई हल्ला नही मचाया गया।

राजस्थान में 3 दिन पहले दलित महिला का मुस्लिम ने रेप किया, मीडिया ने खबर दबा दी।

हाथरस वाले मामले को पूरा विपक्षी तंत्र  जोर सोर से उठा रहा है। राजदीप और बरखा ट्वीट कर रहे है।

इसका मतलब ये की घटना की जगह की सरकार , पीड़ित की जाति और अपराधी की जाति और उसमें फिट होते एजेंडे के हिसाब से हम विरोध करेंगे।

इस तरह से तो अपराध कभी बन्द नही होंगे। चाहे जो अपराधी हो जाहे जिस जाति का पीड़ित हो,न्याय सबको मिलना चाहिए।

पुलिस द्वारा रात में शव जलाने का में कतई समर्थन नही करता।

@AnuragForNation

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.