सनातन राष्ट्र की आभा उसके संत हैं, ऐसे में बात विचारधारा की हो… धर्म की हो.. दर्शन की हो या फिर हो क्रिकेट मैच की… सनातन धर्म का भगवा हर मैदान में विजय पताका फहराते हुआ दिखता है।

दरअसल दिल्ली में आपसी भाईचारे और सौहार्द्र को कायम रखने हेतु एक मैच खेला गया। संत एकादश के कप्तान आचार्य विक्रमादित्य व मौलाना एकादश के कप्तान सैयद अफसर अली निजामी ने टास उछाला। मौलाना एकादश ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और महज 12 ओवर में 7 विकेट पर 83 रन बनाए। जवाब में संत एकादश ने मात्र 3 विकेट खोकर अंतिम ओवर में 84 रन बनाए। दोनों टीमों में आचार्य पवन सिन्हा, आचार्य अजय गौतम, आचार्य शैलेश तिवारी,पं.शुभेष शर्मन,महंत विकास शर्मा,महंत वरुण शर्मा, मौलाना मौहम्मद साजिद रशीदी,मुफ्ती एजाज अरशद,फादर आर.डी.दास,सैयद तारिक अहमद बुखारी, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना असद आदि ने मैच में भाग लिया।


 दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ियों ने संकल्प लिया, कि यमुना नदी की सफाई के लिए हम सभी मिलकर साझा प्रयास करेंगे, जिससे की पर्यावरण की दृष्टि से दिल्ली के हर नागरिक को स्वस्थ रखा जा सके।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.