गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस अब बड़ी और निर्णायक तैयारी में जुट गई है। इस बाबत पुलिस ने बड़ा फैसला लेते हुए दीप सिद्धु समेत दिल्ली हिंसा  में आरोपित 8 आरोपित पर इनाम घोषित किया है। दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने अन्य आरोपितों जयबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है।  


गौरतलब है कि लाल किले में हुई तोड़फोड़ के दौरान कई ऐतिहासिक वस्तुओं को भी उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया है । यहां पर बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की तरफ से भी  ट्रैक्टर परेड की आड़ में उपद्रव करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें लाल किले में उपद्रवियों द्वारा ऐतिहासिक इमारत में तोड़फोड़ करने के साथ ही गुंबद का कलश लूटे जाने का आरोप लगाया गया है।


गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल पर सवार करीब 300 उपद्रवियों ने लाल किला के अंदर जमकर उत्पात मचाया था। उपद्रवियों के आते ही लाल किले का लाहौरी गेट बंद कर दिया गया था। वहीं, सीआइएसएफ व पुलिसकíमयों की टीम अंदर से स्थित पर नजर रख रही थी। इसी बीच उपद्रवी गेट पर चढ़कर दूसरी और कूदने लगे थे।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.