अँधेरी ,मुंबई में पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप : लगभग डेढ़ करोड़ की आधा किलो हेरोइन ज़ब्त

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मृत्यु ने हिंदी सिनेमा से एक माफिया के रूप में बदल चुके बॉलीवुड के कई घिनौने सच को अचानक से समाज और शासन के सामने लाने का काम कर दिया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी . इनमें से सबसे घृणित जानकारी थी सिनेमा की दुनिया का नशे के समुन्दर में आकंठ डूबा होना .
जैसे ही एक गाँठ खुली इस अपराध इस लत में जुड़े जकड़े सभी एक एक करके अपने आप पुलिस प्रशासन के सामने आते चले गए . ड्रग्स माफिया के पूरी जड़ें खंगालता नारकोटिक्स डिपार्टमेंट जैसे जैसे जैसे अपनी जांच का दायरा बढ़ाता गया अभिनेता ,अभिनेत्रियों के नशाखोर हो जाने के सच के बाहर आते जाने का सिलसिला भी चलता रहा .
अभी हाल ही में नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने अँधेरी में अंतर्रराष्ट्रीय कूरियर के एक असाइनमेंट जो , दक्षिण अफ्रीका से भेजा गया था , दो कंटेनर थे जिनमें स्मगल करके लगभग आधा किलो हेरोइन भारत लाई गई थी को अँधेरी मुंबई में ज़ब्त कर लिया . इस हेरोइन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपए बताई जा रही है
497 grams of heroin worth Rs 1.5 crores, being smuggled from South Africa, seized under NDPS Act during checking of a consignment at International Courier Hub in Andheri. Heroin was concealed in two stainless steel flasks: Directorate of Revenue Intelligence (DRI), Mumbai pic.twitter.com/GEZRH6YgpB
— ANI (@ANI) December 29, 2020
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.