क्रिसमस पर कटेंगे हजारों पेड़.. कोहली, करीना, करन जौहर, स्वरा टाइप नमूने चुप क्यों हैं? एक आवाज़ में बोलिए #EcoFriendlyChristmas

बरसों से हम देखते आ रहे हैं कि सोशल मीडिया पर सिर्फ हिंदू त्योहारों को लेकर बिना मतलब का ज्ञान झाड़ा जाता है ऐसे में इस बार क्रिसमस के मौके पर एक जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है जिसका हैशटैग है #EcoFreindlyChristmas
Save Environment and please don't cut trees. @imVkohli
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) December 23, 2020
Ji it's time to give lecture.#EcoFriendlyChristmas
इस बार सोशल मीडिया पर देश की जनता मांग उठा रही है कि क्रिसमस के मौके पर पेड़ों को ना काटा जाए। अक्सर देखने में आता है कि दीपावली पर पटाखे ना जलाने की सलाह दी जाती है, शिवरात्रि पर शिवलिंग पर दूध न चढ़ाने की सलाह मुफ्त में बांटी जाती है।
Save Environment, Don't cut trees on Christmas & Celebrate #EcoFriendlyChristmas .
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) December 23, 2020
हिंदू त्योहारों के आते ही कई मानवाधिकार संगठन और एनजीओ वाले अपनी दुकानों के शटर ओपन करके बैठ जाते हैं और अपने दिए हुए पैसे से बॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्रियों तक से हिंदू त्यौहार न मनाने की अपील करवाते हैं। मगर इन दोगले लोगों को यह दिखाई नहीं देता कि क्रिसमस के मौके पर पूरी दुनिया भर में बेइंतेहा पेड़ काटे जाते हैं और किसी की जुबान से पर्यावरण संरक्षण का शब्द तक नहीं निकलता है।
#EcofriendlyChristmas People get through 4500 tonnes of tin foil and 125000 tonnes of plastic packaging during Christmas season#EcoFriendlyChristmas@Dineshsanatani5
— कट्टर सनातन समर्थक दिनेश (@Dineshsanatani5) December 23, 2020
गौरतलब है कि क्रिसमस के मौके पर हजारों पेड़ कटेंगे ऐसे में अब सवाल उठता है कि हिंदुओं को ज्ञान देने वाले विराट कोहली, अनुष्का शर्मा , करीना कपूर, स्वरा भास्कर जैसे तमाम नमूने अब चुप क्यों हैं?
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.