दिल्ली के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सफलता दर्ज की है। एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सियासत में एक बार फिर से अपना परचम लहराया है, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदेश बीजेपी की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं । बेशक इससे पहले इन पांच में से 1 सीट बीजेपी के पास थी और 4 सीट आम आदमी पार्टी के पास ही थी मगर फिर भी 1 सीट कांग्रेस और 1 सीट आम आदमी पार्टी ने हासिल कर अपनी बढ़त बनाई है तो बीजेपी को 1 सीट का नुकसान हुआ है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि “एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई. बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता @ArvindKejriwal जी की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी।”


आम आदमी पार्टी पूरी तरह जीत के इस जश्न में सराबोर है तो ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि यह चुनाव भी ईवीएम मशीन के जरिए ही हुआ है और आम आदमी पार्टी को इस में जीत हासिल हुई है तो अब ऐसे में वह तमाम चेहरे चुप क्यों हैं जो ईवीएम पर सवालिया निशान खड़े करते हैं? आखिरी चुनाव में अपना मनपसंद evm राग अलापने वाले को चेहरे आम आदमी पार्टी की इस जीत और बीजेपी की इस हार पर चुप क्यों है। ईमानदारी का तमगा देेनेे में माााहिर सरजी इस जीत से खुश हैैं तो evm को ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिल गया है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.