हिंदुओं की लड़कियों को टके-टके में बिकने वाला कहने वाले योगराज सिंह कश्मीर सिख युवती के जबरन निकाह मुद्दे पर कहाँ हैं?

हिंदुओं को आसानी से टारगेट कर देने वाले लोग दूसरे धर्मों के तमाम मुद्दों पर शातिर मौन अख्तियार कर लेते हैं। तथाकथित किसान आंदोलन में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बयान याद है आपको? योगराज सिंह ने खालिस्तानी लोगों को संतुष्ट करने के लिए हिंदू धर्म पर बड़ा हमला किया था। हैरानी की बात यह है कि अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर योगराज सिंह हाल ही में हुई कश्मीर जबरन निकाह की घटना पर चुप हैं। गौरतलब है कि योगराज सिंह ने कहा था कि हिंदुओं की लड़कियां टके टके में बिकती हैं।
तब योगराज सिंह के इस बयान पर शांतिप्रिय समुदाय के कट्टर लोगों ने और खालिस्तानी लोगों ने खूब तालियां पीटी थी मगर अब जब कश्मीर में सिख लड़की का निकाह जबरन अधेड़ मुसलमान से करवा दिया गया है तब इन लोगों की आंखें खुली हैं। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि हजारों सिखों को इस जबरन ने कहा के विरोध में प्रदर्शन तक करना पड़ा और अकाल तख्त साहिब के सबसे बड़े जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इस मामले पर कठोर संज्ञान लिया।
Retweet it. #FarmersProtestHijacked #ArrestYograjSingh #हिन्दुत्व_की_बात_हैं। https://t.co/Jjm9tsVCJR
— Atul Aggarwal (@Atul_JaiShriRam) December 9, 2020
अब बड़ी बात यह है कि आखिर सिख युवती का जबरन निकाह एक अधेड़ मुसलमान के साथ करवा दिया गया हजारों सिखों को कश्मीर में प्रदर्शन करना पड़ा मगर ऐसे ज्वलंत मुद्दे पर योगराज सिंह की जुबान सिल गई और जब भी कभी हिंदुओं का मुद्दा आएगा तभी इन जैसे सोच के सैकड़ों लोग फिर बोल पड़ेंगे। पूछा जाना चाहिए कि आखिर यह सब बयानबाजी सिर्फ हिंदुओं के खिलाफ ही क्यों की जाती है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.