कहते हैं भगवान कब, कहां किस रूप में हमारे सामने आ जाये , हमारी मदद के लिए , ये पता नही होता लेकिन ईश्वर हमारे बीच में ही है. दरअसल झारखंड के जमशेदपुर की तुलसी कुमारी भी उन्हीं में से एक है। तुलसी का गरीबी से संघर्ष और पढ़ाई के प्रति जुनून देखकर हर कोई हैरान है। आम बेचने वाली एक 11 साल की लड़की ने स्मार्टफोन पर ऑननलाइन पढ़ाई करने का अपना सपना पूरा कर लिया है.
इसमें खास बात यह है स्मार्टफोन खरीदने के लिए उसके पैसे जमा करने का तरीका. उसने सिर्फ 12 आमों को 1.2 लाख रुपये में बेचकर इतनी रकम जमा कर ली. यह चमत्कार एक शख्स की वजह से मुमकिन हुआ जिसने 11 साल की 5वीं क्लास की छात्रा तुलसी कुमारी के सपने पूरे करने के लिए उससे 10 हजार रुपये प्रति आम की दर से 12 आम खरीद लिए.
दरअसल लॉकडाउन में स्कूल बंद होने की वजह से स्कूल ने कहा कि अब स्मार्टफोन पर ऑनलाइन पढ़ाई करनी होगी, लेकिन तुलसी के घर किसी के पास स्मार्टफोन नहीं था. लॉकडाउन के दौरान तुलसी के परिवार की माली हालत भी काफी खराब हो गई थी. तब तुलसी ने घर वालों की आर्थिक सहायता और मोबाइल खरीदने के लिए आम बेचने लगी. आम बेचने से जो पैसे आते थे वे राशन में खर्च हो जा रहे थे और स्मार्टफोन के लिए उसके पास पैसे जमा नहीं हो पाते थे.
तुलसी के लिए फरिश्ता बनकर आए अमेया हेटे और उनके पिता नरेंद्र हेटे ने 10 हजार रुपए का एक आम खरीद लिया। उन्होंने लड़की से 12 आम खरीदे। बदले में उन्हें 1.20 लाख रुपये दिए गए। इतना ही नहीं तुलसी को एक मोबाइल फोन और दो साल का इंटरनेट कनेक्शन भी मुफ्त मिला। ताकि वह अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें और उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। नरेंद्र हेटे और उनके बेटे अमेया हेटे तुलसी की मदद करके बहुत खुश हैं।
जाहिर है तुलसी उन हजारों , लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा है जो पैसों के अभाव में पढ़ाई-लिखाई छोड़ कर परिवार के साथ काम-धाम में जुट जाते हैं और शिक्षा से महरूम रह जाते हैं ।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.