फड़नवीस की चुप्पी का राज क्या हैं? राउत के साथ हुई मीटिंग का सच क्या हैं?

महाराष्ट्र में तूफान आया हुआ हैं। पूरा देश बोल रहा हैं। दुनिया भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। धरने, सत्याग्रह, आंदोलन। अर्णब गोस्वामी के लिए लोग सड़कों पर न्याय की मांग कर रहे हैं। लेकिन एक आदमी चुप हैं।
वो जिसके पास महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा विधायक हैं। वो जिसके पास अभी चंद महीनों पहले तक महाराष्ट्र की सत्ता थी। जी हां देवेंद्र फडणवीस चुप हैं।
महाराष्ट्र भाजपा लगभग औपचारिक विरोध तक सीमित हैं। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे है इस चुप्पी पर। सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र में आये इस तूफान से ठीक पहले एक अनोखी मीटिंग हुई थी। देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत के बीच हुई उस मीटिंग पर रहस्य अभी तक बना हुआ हैं।
पहले कहा गया कि उस मीटिंग में संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस का सामना अखबार के लिए इंटरव्यू लिया। लेकिन वो इंटरव्यू कहीं छपा ही नहीं।
सोशल मीडिया में लोग कहीं तरह के सवाल उठा रहे हैं :
महाराष्ट्र में BJP का मात्र 1 ही विधायक है क्या अर्नब गोस्वामी के मुद्दे पर मात्र विधायक "राम कदम" अकेले बयान दे रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं, गिरफ्तारी दे रहे हैं तो ये @Dev_Fadnavis कहां हैं क्या संजय राउत और ठाकरे परिवार के साथ ये अपना भाईचारा क्यों निभा रहे हैं? थू है इनपर
— Pushpendra Kulshreshtha (@ThePushpendra_) November 7, 2020
अर्नब गोस्वामी की प्रताड़ना पर देश भर में आक्रोश है परन्तु, महाराष्ट्र भाजपा, विशेषकर देवेन्द्र फडणवीस की चुप्पी चुभती है
— Ashok Yadav (@Ashok_424) November 8, 2020
माना जा रहा हैं कि फड़नवीस की चुप्पी का जवाब खुद फड़नवीस ही जल्दी देंगे। अर्णब गोस्वामी पर हुई कार्यवाही सीधे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को चुनौती हैं और और एक बड़ी योजना तैयार की जा रही हैं ठाकरे सरकार पर सर्जिकल स्ट्राइक की।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.
1 Comments
एक टिप्पणी पोस्ट करने के लिए आप को लॉग इन करना पड़ेगा।
Fadanvis is fighting corona in hospital. Once he recovers he will roar.