‘लव जिहाद’ विज्ञापन वाले तनिष्क का फिर तमाशा, दीपावली advt बनाने पर #boycotttanishq Trend फिर जोरों पर

लव जिहाद विज्ञापन के जरिए अपनी थू थू करवा चुकी तनिष्क कंपनी एक बार फिर अपनी मूर्खता के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया पर बॉयकॉट तनिष्क का ट्रेंड एक बार फिर जोरों पर है क्योंकि तनिष्क ने एक विज्ञापन बनाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि दीपावली पर पटाखे ना जलाए जाएं। तनिष्क के इस विज्ञापन पर जनता सोशल मीडिया पर खूब भड़की हुई है।
We burn crackers not cities!! Don't teach us how to celebrate our festivals.@TanishqJewelry
— Being Indian Girl (@BeingIndiangirl) November 9, 2020
Instead, make some adds that gives gyan about population control,anti riots,bakra lives matters and anti jihad related adds,which makes some sense in this country.#boycotttanishq pic.twitter.com/GW3Q6OumcG
दीपावली पर पटाखे ना जलाने के तनिष्क कंपनी की सलाह पर जनता सवाल उठा रही है कि आखिर निर्दोषों की हत्या करने , बकरी ईद पर बकरों की हत्या करने , शहर जलाने जैसे सामाजिक विषयों पर यह विज्ञापन कंपनियां क्यों नहीं विज्ञापन बनाती हैं।
Lets do this in remaining 360 days , this diwali buy cracker and help sivakasi worker to spend a beautiful diwali as they are humans too. @sayanigupta instead of celebrating bday in goa donate mithai to poor , that will help them alot nd will bring them happiness.#boycotttanishq pic.twitter.com/23mCYBZngP
— Shrihari Gandhe (@GandheShrihari) November 9, 2020
सोशल मीडिया पर #boycotttanishq एक बार फिर जोरों पर है और जनता तनिष्क कंपनी को पिछले लव जिहाद विज्ञापन मसले पर हुई किरकिरी को याद दिलाते हुए कह रही है इतनी इस कंपनी को कोई अधिकार नहीं है कि वह हिंदुओं को बताएं कि उन्हें अपने पर्व और त्योहार कैसे मनाने हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.