आजकल हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करना फ़ैशन बनता जा रहा है । कोई न कोई आए दिन हमारे देवी-देवताओं को कूल और ट्रेंडी दिखाने की कोशिश में उनका अनादर करता रहता है । हाल में ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हुआ। जिसमें एक्टर को मंदिर में जूते पहनकर जाते हुए दिखाया गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिये लोगों ने फिल्म मेकर्स को ट्रोल करते हुए धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया। लेकिन फिर एक बार हमारे देवी-देवताओं को अपमानित करने की तस्वीर सामने आयी है.
दरअसल इस बार इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ में जिस तरह से मां काली को दिखाया है उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है . साथ ही उनके पोस्टर को लेकर ट्विटर पर नेटिजन्स का गुस्सा बढ़ता जा रहा है . लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के जारी पोस्टर में करोड़ों हिंदुओं का भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है . जिसके बाद कुछ यूजर्स ने पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय को टैग करते हुए इसे बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग तक कर डाली है .
फिल्ममेकर लीना ने 2 जून 2022 को अपने ट्विटर हैंडल से अपनी डॉक्यूमेंट्री काली का पोस्टर शेयर किया। इस विवादित पोस्टर में मां काली के चार भुजाओं में एक महिला को दिखाया गया है। जिसके माथे पर तिलक लगा हुआ है और हाथों में त्रिशूल के साथ ही अन्य शस्त्र हैं। लेकिन सबसे आपत्तिजनक दृश्य वो है जिसमें मां काली की वेशभूषा पहने महिला आर्टिस्ट के एक हाथ में सिगरेट है जिसे पीते हुए दिखाया जा रहा है । वहीं दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा है।
Super thrilled to share the launch of my recent film – today at @AgaKhanMuseum as part of its “Rhythms of Canada”
Link: https://t.co/RAQimMt7LnI made this performance doc as a cohort of https://t.co/D5ywx1Y7Wu@YorkuAMPD @TorontoMet @YorkUFGS
Feeling pumped with my CREW❤️ pic.twitter.com/L8LDDnctC9
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 2, 2022
जब से ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसके बाद से ही हिंदु समुदाय के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है . काली डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर पर एक यूजर ने लिखा, हर दिन हिंदु धर्म की भावनाओं को आहत किया जाता है। ये हमारे सब्र का इम्तिहान लेते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स ने अमित शाह से लेकर पीएमओ तक को टैग करते हुए इस पोस्टर और फिल्म पर कार्रवाई की मांग भी की। वहीं विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने ट्वीट कर फिल्ममेकर लीना की गिरफ्तारी की मांग की है. एक यूजर ने लिखा कि अगर दम है तो कुछ दूसरे धर्म के बारे में ऐसा कुछ दिखा?
RT If You Want To See Film Director In Jail .#ArrestLeenaManimekalai pic.twitter.com/h9gS7zPygG
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) July 3, 2022
Every day H!ndu religion is mocked, Is govt. testing our patience ??
Dear @AmitShah @HMOIndia @PMOIndia @DrSJaishankar @MEAIndia Please don't forget how we were questioned for hurting religious sentiments & needful action must be taken.https://t.co/MkaarqeZFU
— Chandra Prakash Singh (@CpSingh9714) July 3, 2022
दरअसल हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में दो तरह के हिंदू रहते हैं। एक तो वो जो हिंदू धर्म के साथ ही समूचे हिंदुस्तान का परचम विश्व भर में लहरा रहे हैं और दूसरे ऐसे जो किसी खास मकसद के कारण हिंदू धर्म और भारत को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन हमारी विडंबना यही है कि यहां दूसरे समुदाय को तो छोड़ दीजिए खुद हिंदू ही सनातन धर्म के लिए नफरत भरे बैठे हैं, किसी न किसी बहाने देवी-देवताओं को अपमानित करते रहते हैं. जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.