राजौरी के कोटरंका में एक के बाद एक हुए 3 IED धमाको के मामले में फरार चल रहे लश्कर के आतंकी तालिब हुसैन को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। लश्कर आतंकी तालिब पुलवामा के एक दूसरे आतंकी फैजल अहमद डार के साथ रियासी जिले के टुकसन इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कोटरंका धमाको के मामले में तालिब हुसैन पर इनाम की भी घोषणा की थीं । इसके साथ ही पुलिस लगातार उसको लेकर छापेमारी भी कर रही थे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक टुकसन के गांव के लोगो ने दोनो आतंकियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है। जिसके बाद प्रदेश के डीजीपी ने गांव के लोगो को 2 लाख रूपय इनाम के रूप में देने की घोषणा की है।

पुलिस ने पकड़े गए लश्कर के इन दोनो आतंकियों से 2 AK 47 राइफल के साथ 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल भी बरामद किया है। इससे पहले पुलिस ने शनिवार को डोडा जिले से लश्कर के लिए काम कर रहे 2 OGW को भी गिरफ्तार किया था। उधमपुर और कोटरंका दोनो ही जगह किए गए विस्फोटों में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया था। दोनो ही मामले में पाकिस्तान में बैठे हैंडलर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लागतार निर्देश दे रहे थे।

पाकिस्तान में बैठे इन आतंकियों का मकसद जम्मू की डोडा,किश्तवाड़,रामबन,राजौरी और पूंछ में एक बार फिर आतंक को जिंदा करना था। जिसके लिए पकड़े गए आतंकियों को लगातार असले से लेकर पैसे की मदद की जा रही थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क का पता लगा लिया और लश्कर के लिए काम कर रहे सभी मोहरो को गिरफ्तार कर लिया गया।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.