हम सभी जानते हैं कि इस समय बॉयकॉट बॉलीवुड कैंपेन के बीच पूरी फिल्म इंडस्ट्री कितनी दबाव में है. बॉलीवुड में बॉयकॉट कैंपेन के बीच एक के बाद एक कई बड़े बजट की फिल्में बर्बाद हो गई. इस कड़ी में एक बार फिर बॉयकॉट कैंपेन ने जोर पकड़ा है करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को मजा चखाने के लिए. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन से ही कुछ न कुछ रायता फैल ही रहा है. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते भी टिक जाए तो बड़ी बात होगी.

दरअसल जहां एक तरफ ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज से पहले ही रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और करण जौहर की वजह से दर्शकों को फिल्म को फ्लॉप कराने की वजह मिल गई है वहीं इसी लिस्ट में नया नाम है फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी का जिनका एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें वे बता रहे हैं कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का नाम पहले ‘ड्रैगन’ था और रणबीर कपूर उसमें पहले ‘शिवा’ का नहीं बल्कि ‘जलाल अल-दीन मुहम्मद रूमी’ का रोल निभाने वाले थे। पहले वाला नाम 13 वीं शताब्दी के एक फारसी कवि जलाल अल-दीन मुहम्मद रूमी के नाम पर था।

दरअसल फिल्म का नाम ‘ड्रैगन’ से ‘ब्रह्मास्त्र’ कर दिए जाने की खबर करीब 5 साल पहले ही सामने आ चुकी थी। भास्कर की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है. लेकिन अब ये बात हर जगह वायरल हो रही है। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी की साल 2019 में की गई एक पोस्ट के मुताबिक “ब्रह्मास्त्र को शुरू हुए एक लंबा समय बीत गया है। फिल्म को शुरुआती दिनों में ड्रैगन कहा जाता था। मुझे वीएफएक्स के बारे में ज्यादा पता नहीं था, लेकिन फिर भी एक फिल्म का सपना देखा था।”

अयान मुखर्जी के 2019 के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक “रूमी, पहले वो लंबे बालों वाला रूमी था। यह छवि एक अर्ली लुक टेस्ट से थी। रूमी कहते थे, “प्यार तुम में और सब में एक पुल समान हैं”। इस आधार पर हमारे हीरो की नींव पड़ी, लेकिन जल्द ही हमें नयी प्रेरणा मिली, नये विचार मिले। ड्रैगन ब्रह्मास्त्र बनी, रणबीर के बाल कटे और रूमी बन गया शिवा!”

अब यहां सोचने वाली बात है कि जो कैरेक्टर शुरू से शिवा नहीं है वो शिवा के कैरेक्टर को कैसे आत्मसात करेगा? वहीं फिल्म का नाम ब्रह्मास्त्र है लेकिन शुरुआत से सोच ड्रैगन की थी ऐसे में इस ब्रह्मास्त्र नाम को फिल्म में पूरी तरह से कैसे  आत्मसात किया जा सकेगा?

जाहिर है इससे साफ होता है कि डायरेक्टर की पहली पंसद ब्रह्मास्त्र नहीं बल्कि ड्रैगन थी. ऐसे में जिस वक्त ये सारे पुराने कर्मकांड सामने आ रहे हैं उससे फिल्म के बॉयकॉट की वजहें और भी मजबूत होती जा रही है. यहां वाजिब सवाल ये भी है अगर आपने ऐसा कुछ पहले कर्मकांड किया है तो फिर उसे छिपा तो सकते थे. लेकिन यहां तो बात अकड़ की है. बॉलीवुड तो मानो जानबूझकर दर्शकों को उकसा रही है कि हम तो ऐसे ही काम करेंगे, तुम क्या कर लोगे। वहीं दूसरी तरफ फिल्म की बर्बादी के लिए रही-सही कसर पहले ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और करण जौहर पूरी कर चुके हैं.

तो ये थी ‘रूमी से शिवा’ तक की यात्रा…

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.