मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समय-समय पर लिबरल गैंग की लंका लगाते ही रहते हैं. इसी कड़ी में नरोत्तम मिश्रा ने शबाना आजमी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह तीनों को ही टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल बताया है ।

दरअसल बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने नाराजगी जाहिर की थी इसी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शबाना आजमी, लेखक जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल हैं. बीजेपी शासित राज्यों में कोई घटना होती है तो यह गैंग सक्रिय हो जाती है. ये लोग गला फाड़-फाड़ कर चिल्लाते है. गैंग को देश में रहने से डर लगने लगता है. इनके बयान और बातें इनकी घटिया मानसिकता को दिखाते हैं. इन सभी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ गई है.

उन्होंने शबाना आजमी पर बरसते हुए कहा कि उन्हें बिलकिस बानो का केस तो दिखाई देता है, लेकिन राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या नहीं दिखाई देती. इस पर शबाना आजमी कुछ नहीं बोली. झारखंड में हमारी बेटी की जिंदा जलाकर हत्या की गई. उस पर इनकी गैंग कुछ नहीं बोली. टुकड़े टुकड़े गैंग को और अवॉर्ड वापसी गैंग को यह सब दिखाई नहीं देता है.

बता दें आपको बिल्किस बानो केस में 11 दोषियों की रिहाई को लेकर शबाना आजमी ने हाल ही में कहा था कि उन्हें गुजरात सरकार के इस फैसले से न सिर्फ झटका लगा है, बल्कि वह बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि बिलकिस बानो के साथ हुए अन्याय के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. वह बिलकिस बानो की हिम्मत को सलाम करती हैं, उन्होंने कहा कि मुझे शर्म आ रही है कि हम ऐसे समाज में रह रहे हैं.

दरअसल बल्किस बानो के साथ जो हुआ वह कहीं से भी माफी के लायक नहीं है. लेकिन शबाना आजमी जी धर्म देखकर इस तरह के मामलों में रिएक्ट करना भी सही नहीं कहा जा सकता. झारखंड की अंकिता को शाहरुख हुसैन ने जला कर मारा डाला तब तो आपके एलिट क्लास के ग्रुप ने एक शब्द नहीं बोला. आखिर इस तरह का दो तरफा रवैया क्यों? बलात्कार तो बलात्कार होता है, चाहे वह किसी भी धर्म की महिला के साथ क्यों न हो उसके आरोपी को सख्त से सख्त सजा होनी ही चाहिए.

दरअसल शबाना आजमी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह उन कलाकारों में शामिल हैं जो पिछले कुछ समय से अपने हिन्दू-विरोध और मोदी-विरोध के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। मोदी सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने के ये सभी फेक न्यूज़ तक का सहारा लेते हैं .

लेकिन बीजेपी के फायर ब्रांड नेता नरोत्तम मिश्रा भी इन वामपंथियों की क्लास लगाना नहीं भूलते . इससे पहले भी वे प्रोपगेंडावादी पत्रकार बरखा दत्त और राजदीप सरदेसाई की ऑन द स्पॉट बैंड बजा चुके हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.