झारखंड के दुमका जिले की अंकिता राष्ट्रीय मुद्दा बन गयी थी. लेकिन सूबे की हेमंत सोरेन की सरकार के लिए अंकिता कहीं से भी उनकी राजनीति में फिट नहीं बैठती थी शायद इसीलिए ना तो वो जब जिंदा थी तब और ना ही अब जब वो मर चुकी है झारखंड सरकार ने उसके मामले को ज्यादा तवज्जो दी!

लेकिन 17 साल की मासूम अंकिता की मौत के बाद जब कोई जनप्रतिनिधि उसे और उसके परिवार के लिए आवाज उठाता है उन्हें इंसाफ दिलाने की बात करता है तो सरकार बौखला उठती है. और इसी बौखलाहट में सरकार अपने पावर और अपनी कुर्सी का गलत इस्तेमाल करने से भी बाज नहीं आती. दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ( ATC) पर दबाव बनाकर रात में चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कराने के मामले में बीजेपी नेताओं समेत नौ के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इनमें गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटे, सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का नाम शामिल हैं। ये वही तीनों बीजेपी नेता हैं जिन्होंने हाल ही में अंकिता के परिवार वालों से मुलाकात की थी.

एफआईआर देवघर एयरपोर्ट पर तैनात DSP सुमन अमन ने जिले के कुंडा थाना में दर्ज शिकायत पर कराई है। DSP सुमन अमन के मुताबिक, 31 अगस्त को गोड्डा के सांसद, उनके दोनों बेटे, मनोज तिवारी और अन्य लोग देवघर एयरपोर्ट के ATC में जबरन घुसे और कर्मचारियों पर जबरन क्लियरेंस लेने का दबाव बनाया। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ और लैंडिंग की सुविधा अभी तक नहीं है।

वहीं अब इस पूरे मामले में गोड्डा से सांसद निशिकांत ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि “पीड़ित परिवार से हम मिलने गए तो आप इतने बौखला गए कि पेड सिस्टम हमें गाली देने लगा। झारखंड के इस्लामीकरण से त्रस्त परिवार के इंसाफ की लड़ाई केस-मुकदमे से बंद नहीं होगी”.

वहीं झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से निशिकांत दूबे और उनके परिवार वालों पर 30 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज करवाए गए हैं ये सब इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा।

झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार द्वारा फ़र्ज़ी केस करना सरासर गलत है,अच्छा होता सरकार हत्यारों पर यह कार्रवाई करती.

दरअसल JMM नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेताओं ने बुधवार की शाम देवघर एयरपोर्ट पर काफी हंगामा किया। इससे जुड़ा एक ट्वीट कर झामुमो ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर सूर्यास्त के बाद अपने प्लेन की उड़ान के लिए ATC को धमकाकर क्लीयरेंस मांगा है।

31 अगस्त को सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा देवघर से दुमका गए थे। ये सभी दुमका में पेट्रोल अटैक में मारी गई नाबालिग के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। दरअसल, दुमका में 23 अगस्त को अंकिता के पड़ोस में ही रहने वाले शाहरुख हुसैन ने उसके घर में घुसकर पेट्रोल डालकर जला दिया था। समय ये इलाज ना मिल पाने की वजह से 28 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी।

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.