27 फरवरी वो तारीख है जिसने नरेंद्र मोदी को नरेंद्र मोदी बनाया…दरअसल 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन (Godhra kand gujarat 2002) से रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में उन्मादी भीड़ ने आग लगा दी। इस भीषण अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद को जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस गोधरा स्टेशन से चली ही थी कि किसी ने चेन खींचकर गाड़ी रोक ली और फिर पथराव के बाद ट्रेन के एक डिब्बे को आग के हवाले कर दिया गया। ट्रेन में सवार लोग हिंदू तीर्थयात्री थे और अयोध्या से लौट रहे थे घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी और जानमाल का भारी नुकसान हुआ। 

27 फरवरी के गोधरा कांड के बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क उठे थे और गुस्से से भरे हुए हिंदू समुदाय ने अपना गुस्सा जाहिर किया था और तब इन सांप्रदायिक दंगों के बाद पूरे देश का लिबरल वामी गैंग मिलकर नरेंद्र मोदी के पीछे पड़ गया था.. नरेंद्र मोदी पर इन दंगों के चलते इतने हमले किए गए और उनकी छवि इतनी ज्यादा खराब की गई कि उन्हें गुनहगार तक साबित कर दिया गया उन पर मीडिया ट्रायल हुए हैं मगर मोदी ने शांतिपूर्वक सबको झेला और उससे उनका व्यक्तित्व बुलंद होता चला गया।

मोदी के मीडिया ट्रायल हुए, सोनिया ने उन्हें हत्यारा कहा, मैगजीन के कवर फ़ोटो पर उन्हें दंगाई बताया गया..मोदी और अमित शाह पर अत्याचार हुए मगर मोदी ने सब झेला..27 फरवरी की तारीख ने मोदी का उनवान बदल दिया और उन्हें इतना मजबूत बनाया कि सारा विपक्ष उनकी इस मजबूती से टकराकर चूर चूर हो गया और मोदी पिछले 10 साल से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.