अल्लाह से डरने की डींग हांकने वाली हीर खान सुन ले…श्रीराम-जानकी बैठे हैं हमारे सीने में

भगवान राम-मां जानकी को भद्दी गाली देने वाली अल्लाह की बंदी हीर खान उर्फ सना अब सलाखों के पीछे है। केवल अल्लाह से डरने की डींग हांकने वाली हीर खान को FIR रजिस्टर होते ही फरार हो गई थी, मगर यूपी पुलिस ने उसे प्रयागराज से धर दबोचा। रामद्रोही हीर खान की खैरियत अब यूपी पुलिस पूछेगी क्योंकि उसके दुस्साहस ने वो लक्ष्मण रेखा पार की है जहां पाप का घड़ा तहस नहस हो जाता है।
प्रयागराज पुलिस ने #HeerKhan को गिरफ़्तार कर लिया है। ये अपने एक रिश्तेदार के घर छुपी हुई थी। https://t.co/sqrS5Rptd4
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 25, 2020
हीर खान जैसी जहरीली फफूंदों को मालूम होना चाहिए कि अब राष्ट्र उन हाथों में है जिनके सीने में श्रीराम और जानकी बसते हैं, वो फिर चाहे जगदम्बा भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या शंकर भक्त CM योगी आदित्यनाथ। हीर खान और उसकी कट्टर फैक्ट्री के आकाओं के अक्ल पुर्जे टाइट करना ये देश भली भांति जानता है, क्योंकि इस सनातन राष्ट्र के सीने में राम-जानकी बसते हैं और उनका अपमान सहना असम्भव है। पूरे देश में हीर खान पर NSA लगाने की मांग की जा रही है..
finally arrested.#हीरखान_पे_NSA_लगाओ@SGT_01#हीरखान_पे_NSA_लगाओ pic.twitter.com/6jfv0iZpiJ
— शैलेश तिवारी ?भगवाधारी ? (@SGT_01) August 25, 2020
#हीरखान_पे_NSA_लगाओ
— Rajnandini Singh (@Rajnand24269461) August 25, 2020
This shows how tolerant Hindus are?
More power to @Uppolice ? for taking immediate reaction pic.twitter.com/Y2faifKNqm
We Need NSA on heer khan to make our society clean ?@myogiadityanath @narendramodi#हीरखान_पे_NSA_लगाओ pic.twitter.com/LKCuMOGFHY
— ? Nirbhay tiwari ? #_बलिया_ (UP.)वाले ?? (@NirbhayPanditUP) August 25, 2020
जाहिर है जिस सनातन धर्म के अपमान को हीर खान जैसी लॉबी फख्र समझती रही है, उन्हें रोटी के हर कौर के साथ ये पाठ याद कर लेना चाहिए कि हिन्दू अब Tolerant नहीं रहा है…अब नहीं सहेंगे..।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.