*कर्नाटका हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को हिजाब मामले को लेकर दिए गए फैसले पर धमकी देने वाले शख्स को तमिलनाडु पुलिस ने किया है गिरफ्तार।*

तमिलनाडु पुलिस ने मदुरई की तौहीद जम्मत के कार्यकर्ता रहमतुल्लाह को कर्नाटका हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को धमकी देने के आरोपो में गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल शुक्रवार को मदुरई में कर्नाटक हाई कोर्ट के हिजाब पर दिए गए फैसले के खिलाफ हिजाब एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , इस कार्यक्रम के दौरान तौहीद जमात के एक कार्यकर्ता ने भाषण देते हुवे कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को धमकी दी थी और कहा था कि ,*”हम जज़ से ये कहना चाहते हैं कि अगर तुम ऐसे फैसले दोगे ये बात जहन में रखना कि पिछले साल अगस्त में महीने में झारखंड में एक जज़ के साथ क्या हुआ था? उस जज ने गलत फैसला सुनाया इससे नाराज कुछ लोगों ने गुस्से में आकर उन पर उस वक्त गाड़ी चढ़ा दी जब वो मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे, उस जज को मार डाला”* इस बयान को लेकर मदुरई पुलिस ने मामला दर्ज किया था और शनिवार को रहमतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया था । वही यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा तहस ,जिसके बाद बेंगालुरु में इस वीडियो को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के सामने शिकायत की और बेंगालुरु पुलिस में भी मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई ,जिसके बाद बेंगालुरु पुलिस ने मामला भी दर्ज किया ।।

रहमतुल्लाह ने कहा था कि
हम जज़ से ये कहना चाहते हैं कि अगर तुम ऐसे फैसले दोगे ये बात जहन में रखना कि पिछले साल अगस्त में महीने में झारखंड में एक जज़ के साथ क्या हुआ था? उस जज ने गलत फैसला सुनाया इससे नाराज कुछ लोगों ने गुस्से में आकर उन पर उस वक्त गाड़ी चढ़ा दी जब वो मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे, उस जज को मार डाला, पूरे देश ने इस घटना पर विलाप किया, चीखे-चिल्लाए, ये सब हेडलाईन बनी थी आपको याद है ना, आज की तारीख में लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने वाले लोग भी हैं और गुस्से और उत्तेजना से भरे लोग भी हैं, कर्नाटक कोर्ट के फैसले को मुसलमानों ने मान लिया है ऐसा बिल्कुल न समझें

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.