हजारीबाग में बीजेपी विधायक ने कराई ईसाई परिवार की सनातन धर्म में वापसी, परिवार का पैर छूकर किया अभिवादन

झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में ईसाई मिशनरी द्वारा भोले भाले हिंदुओं को लालच देकर धर्मांतरण काफी लंबे समय से कराया जा रहा है। बीते कुछ समय में हिंदू समाज के इन तबकों में सोशल मीडिया के जरिए जागृति आई है और अब लोग जागरूक होकर इस धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने एक ऐसी ही पहल करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद एक परिवार की वापसी हिंदू धर्म में कराई। महेश एंब्रोज नामक इस हिंदू के परिवार ने कुछ दिन पहले इसाई धर्म अपना लिया था और अब विधायक की अपील पर यह फिर हिंदू बन गए हैं।
हज़ारीबाग की धरती पर धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं की जाएगी!
— Manish Jaiswal (@Manishjhzb) August 28, 2021
भटका हुआ हर एक परिवार को जागृत करना हम सब की जिम्मेदारी है, इस मुहीम की शुरुआत की है, उम्मीद है आप सबों का साथ मिलेगा!
पूर्वजों के अपने सरना धर्म पर बने रहने के संकल्प के बाद मैंने ग्रामवासियों के पैर छूकर अभिनन्दन किया ? pic.twitter.com/15sazG2v3N
विधायक मनीष जायसवाल ने कुछ दिन पहले हिंदू धर्म से ईसाई बने परिवार से अनुनय विनय कर उन्हें हिंदू धर्म के बारे में समझाया और उनसे अपील की कि वह अपने पूर्वजों के इस धर्म को ना छोड़े हैं जब परिवार ने उनकी बातों में सहमति जताते हुए वापस हिंदू धर्म में वापसी की तो इसके बाद विधायक ने उनका पैर छूकर अभिवादन किया।
विधायक मनीष जायसवाल ने धर्मान्तरण की घटनाओं पर अपना रोष व्यक्त करते हुए इसे बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, “हज़ारीबाग की धरती पर धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं की जाएगी! भटके हुए हर एक परिवार को जागृत करना हम सब की जिम्मेदारी है, इस मुहिम की शुरुआत की है, उम्मीद है आप सभी का साथ मिलेगा! पूर्वजों के अपने सरना धर्म पर बने रहने के संकल्प के बाद मैंने ग्रामवासियों के पैर छूकर अभिनन्दन किया।”
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.