फेक और झूठी खबरों को नफरती तवज्जो के साथ फैलाने में माहिर ‘ऑल्ट न्यूज़’ नामक संस्था का नाम आपने सुना ही होगा..।  ‘ऑल्ट न्यूज़’ ने आजतक कांग्रेस की कितनी खबरों का फैक्ट चेक किया है ज़रा ये सवाल अगर उनसे पूछा जाए तो वो बुर्के का काला कपड़ा कसकर मुंह पर बांध लेते हैं..और गूंगे बहरे होने का घटिया अभिनय करते हैं। ऑल्ट न्यूज़ के संस्थापक हैं मिस्टर प्रतीक सिंहा, इन्हीं प्रतीक सिन्हा की माता जी का नाम है निर्झरी सिंहा…खाते पीते सोते जागते टहलते मोदी मोदी मोदी के नाम की माला जपती हैं मगर क्या कभी बिल्ली के छींके से मटकी टूटती है?? तो इनके अन्धविरोध के बावजूद देश की जनता अपने विवेक मुताबिक ही काम करती है।

अब आपको इन्हीं निर्झरी सिंहा जी का एक वाकया बताते हैं , खबर वेबसाइट ऑप इंडिया के मुताबिक पिछले साल जब कोरोनावायरस था तब लॉकडाउन लगा था, देश में पलायन कर रहे मजदूरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। उस दौरान निर्झरी सिन्हा ने एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर सवालिया निशान खड़े किए थे। सबसे बड़ी बात- ये तस्वीर 2020 की नहीं थी। ये 2016 की थी, लेकिन सिन्हा ने अपनी नफरत का प्रदर्शन करने के लिए अपनी सारी समझ को किनारे पर रख दिया और कोरोना से लड़ाई के समय लॉकडाउन पर ही सवाल उठा दिया।

निर्झरी वहीं महिला हैं जिन्होंने अपने पति मुकुल सिन्हा के साथ 2002 में गुजरात दंगों के ‘पीड़ितों’ के लिए एजेंडा चलाया और गोधरा कांड को एक्सीडेंट बताने का पूरा पूरा प्रयास किया।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.