कोरोना वायरस (Coronavirus In UP) की जंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पूरी तरह फोरफ्रंट पर खड़े दिखे हैं। कोरोना से रिकवर होने के बाद वह अबतक 26 दिनों में उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों के 48 जिलों का खुद दौरा कर चुके हैं। गौरतलब है कि योगी जी खुद कोरोना से हाल ही में ठीक हुए हैं, डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। संक्रमण के खतरे के बावजूद सीएम योगी जमीन पर कोविड प्रबंधन में जुटे हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जमीनी मोर्चा तैयार कर रहे हैं। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर-जाकर उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखी। लोगों का हाल-चाल लिया। गांवों में स्थापित निगरानी समितियों से उन्होंने बातचीत भी की।
CM योगी ने यूपी के सभी बड़े मंडलों का दौरा कर लिया है, वे जिले स्तर पर कोविड प्रबंधन के अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें कोविड को खत्म करने से जुड़े दिशा निर्देश दे रहे हैं। कोविड वॉरियर्स का वह उत्साह बढ़ाते भी दिख रहे हैं। बुधवार को भी वह गोरखपुर मंडल के जिलों का दौरा करते दिखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। 30 अप्रैल को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह ग्राउंड जीरो पर गए, हालांकि होम आइसोलेशन के दौरान भी वह वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करते रहे। समाज के विभिन्न तबकों के साथ भी संवाद स्थापित करते रहे। कोरोना से ठीक होने के बाद तुरंत वह अधिकारियों संग जमीन पर उतरे। लखनऊ में उन्होंने डीआरडीओ की ओर से बनाए गए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया था।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.