जेएनयू प्रोफेसर के शौहर अनवर हाशमी ने अपने बच्चे से लगवाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे..पुलिस में शिकायत दर्ज

मध्य प्रदेश में हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दिए थे। अब ऐसी चौंकाने वाली देशद्रोह की घटना दिल्ली से सटे गुरुग्राम से भी सामने आई है । गुरुग्राम (Gurugram) के इंपीरियल गार्डन सोसाइटी में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाने वाले अनवर सैयद फैजुल्ला हाशमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह युवक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रोसिना नासिर का पति है ,यह शिकायत सोसाइटी के निवासियों ने 28 अगस्त को दर्ज कराई है। हैरानी की बात यह है कि जिसकी बीवी भारत सरकार के जेएनयू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है और वहां से मोटी तनख्वाह ले रही है और यह लोग इसके बावजूद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं इससे इनकी मानसिकता का पता चलता है।
Pakistan Zindabad slogan in Gurugram?
— Ankur (@iAnkurSingh) August 28, 2021
Residents of Imperial Gardens Society, Gurugram have filed complaint against Anwar Syed Faizullah Hashmi for teaching a kid slogans of 'Hindustan Murdabaad' and 'Pakistan Zindabad.' pic.twitter.com/3vPdi6V8Xp
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है। हांलाकि, वीडियो कब का है, इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। अपनी शिकायत में सोसाइटी के निवासियों ने लिखा कि हम, इंपीरियल गार्डन सोसाइटी, सेक्टर 102, गुरुग्राम के निवासी, आपको एक गंभीर मुद्दे से अवगत कराना चाहते हैं, जहाँ अनवर सैयद फैजुल्ला हाशमी निवासी फ्लैट आईजी-01-1501 ने अपने अपार्टमेंट की बालकनी से पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए। यह भारतीय दंड संहिता के तहत विभिन्न धाराओं के तहत एक गंभीर अपराध है। यह हरकत वीडियो कैमरे में कैद हो गई। इस पत्र के साथ उस समय का वीडियो सबूत के तौर पर एक पेन ड्राइव में दिया गया है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.