हरियाणा के बल्लभगढ़ की रहने वाली 21 साल की छात्रा निकिता तोमर याद है आपको ? ..जिसे पिछले साल अक्टूबर 2020 में  अग्रवाल कॉलेज के बाहर तौसीफ ने गोलियों से भून दिया गया था . जहां, आरोपी तौसीफ जब निकिता को अपने साथ ले जाने में कामयाब नहीं हुआ थो तो उसने उसे गोली मार दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था..

अब हरियाणा के ही रोहतक जिले में गांव भाली से एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां 1 दिसंबर बुधवार को रात 11:30 बजे के करीब गांव के ही शिव मंदिर के पास कार सवार तीन बदमाशों ने शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को गोलियों से भून दिया। और लड़की के ससुराल वालों के साथ लूटपाट भी की .

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्‍हे के परिवार वाले दुल्हन तनिष्का शर्मा को सांपला से रोहतक ला रहे थे। दूल्हे के भाई और और दूसरे रिश्तेदार ने संदेह जताया है कि दुल्हन के मायके से पीछा कर रहे मोहम्मद साहिल नाम के शख्स ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस साहिल और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का कोशिश और लूट के मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बदमाश इनोवा गाड़ी में आए थे और दुल्हन की गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और उसे गोली मार दी।

मुख्य आरोपित साहिल ने दो नाबालिगों को अपने साथ इसमें शामिल किया . उसने शादी समारोह की पल-पल की जानकारी के लिए अपने इन दो दोस्तों को भेजा था। जैसे ही दुल्हन घर से ससुराल के लिए विदा हुई, दोनों दोस्तों ने तुरंत कार के नंबर की जानकारी साहिल को बता दी। पुलिस ने दोनों  को वारदात की साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपितों को जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी साहिल अपने साथियों के साथ विवाह समारोह में भी मौजूद था और जहां उसने खाना भी खाया था। इधर दूल्हे मोहन ने पुलिस को बताया कि तनिष्का का परिवार उसकी रिश्तेदारी में आता है। तीन महीने पहले दोनों का रिश्ता तय हुआ था। बुधवार को धूमधाम से शादी हुई, लेकिन किसी को अनहोनी की आशंका नहीं थी। रात करीब साढ़े 10 बजे विदाई के बाद वे भाली आनंदपुर के लिए रवाना हुए। दूल्हे ने बताया कि इसके बाद वो गाड़ी से हमारा पीछे करते हुए आए। उन्होंने सभी को नीचे उतारकर बदमाशों ने तनिष्का पर लगातार तीन फायर किए। इसी बीच एक युवक की पिस्तौल बंद हो गई। तभी दूसरा युवक आगे आया और दुल्हन को दो गोलियां और मार दीं।

इस घटना का मुख्य आरोपित मोहम्मद साहिल अपराधिक प्रवृत्ति का है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपित साहिल पर लूट, स्नैचिंग, बाइक चोरी समेत कुल 6 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.