पंजाब जेल में बंद मऊ से बसपा विधायकर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने पति की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए गुहार लगाई है. अंसारी की पत्नी ने उत्तर प्रदेश लाते समय पति के फर्जी एनकाउंटर का आशंका जताई है. इसी के साथ अफशां ने मुख्तार अंसारी की जान को बीजेपी नेताओं से खतरा भी बताया है.
हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए मुख्तार अंसारी को दो हफ्तों के अंदर पंजाब के रोपड़ जेल से बांदा जेल भेजने के आदेश दिए हैं. पति का बचाव करते हुए आफशां ने तर्क दिया है कि मख्तार एक मामले में चश्मदीद गवाह हैं. इस मामले में बीजेपी के विधान परिषद सदस्य माफिया बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह अभियुक्त हैं. आफशां ने आरोप लगाए हैं कि दोनों अभियुक्त सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल कर मुख्तार को मरवाने की धमकी दे रहे हैं. पत्नी ने आशंका जताई है कि पंजाब से बांद लाए जाते समय रास्ते में फर्जी एनकाउंटर कर मुख्तरा अंसारी को मारा जा सकता है.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.