एक देश की एक आवाज़: सोशल मीडिया पर #भारत_मांगे_हिन्दू_राष्ट्र Trend सुपरहिट

सोशल मीडिया पर अक्सर देश की धड़कनों की आवाज सुनाई पड़ती है क्योंकि मेन स्ट्रीम मीडिया वामपंथी वहमबाजों से भरा हुआ है इसलिए सोशल मीडिया पर देश की धड़कन सुनाई दे रही है और इस बार टि्वटर पर नंबर वन ट्रेंड चल रहा है #भारत_मांगे_हिंदू_राष्ट्र।
This is the right time to revive our culture and make Akhand to our nation. ???????#भारत_माँगे_हिन्दू_राष्ट्र#BringBackTrueIndology pic.twitter.com/lLoQiL7mGU
— Er. Priyabrat Routray (@iAmRoutray18) November 20, 2020
अक्सर सोशल मीडिया पर देश की जनता पिछले 800 सालों की गुलामी के खिलाफ एक मुकम्मल आवाज बुलंद करती है और इस पर यह आवाज इस ट्रेंड के जरिए व्यक्त की जा रही है।
If You Support Then Retweet#भारत_माँगे_हिन्दू_राष्ट्र #भारत_माँगे_हिन्दू_राष्ट्र
— राष्ट्रवादी चंदन सिंह (@singhch60) November 20, 2020
Must Rt ? pic.twitter.com/k9Y9mr87Uo
#भारत_मांगे_हिंदू_राष्ट्र ये ट्रेंड अपने आप में इसलिए जरूरी है क्योंकि हिंदू होने के मायने इतने व्यापक और सार्वभौमिक हैं कि इसमें सब समाहित हो जाता है। पिछले 800 सालों के वामपंथी और मुगल दंश झेल चुकी देश की जनता अब जागृत हुई है और इस ट्रेंड की ये आवाज़ अब ट्वीटर पर गूंज रही है।
Where do we see Justice, Equality,Camaraderie & Justice offered by our Constitution?#MinorityComission#MinistryOfMinorityAffairs#ScholarshipsbasisReligion
— Sunil Ghanwat (@SG_HJS) November 20, 2020
What do we have for d majority Hindus?#भारत_माँगे_हिन्दू_राष्ट्र @KashmiriPandit7 @_dharam_vir @Ramesh_hjs @hinduPS pic.twitter.com/2RAP3mwTwS
देश में इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासन है ,गृह मंत्री अमित शाह हैं तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं ऐसे में सनातन के आगामी और उज्जवल भविष्य के लिए ऐसी आवाजें उठती रहनी चाहिए। आज आवाज उठी है तो सैकड़ों सालों तक सुनी जाएगी और तब जाकर इसपर क्रियान्वन शुरू होगा।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.