पाकिस्तान में रहने वाले हिंदु हर रोज बद से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं. खास तौर से हिंदु महिलाओं और बच्चियों पर हर वक्त गिद्द नजरें उन्हें घूरती रहती है. पाकिस्तान में हिंदुओं पर नृशंसता की पराकाष्ठा पार होती जा रही है .
पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार के मामले रुकने का नाम नहीं रहे हैं। अब एक 8 साल की मासूम हिंदु बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला सिंध प्रांत का है. हैविनयत की हद देखिए इस बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हैवानों ने उसकी आंखें तक नोंच लीं। बच्ची हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। एक हिंदू मानवाधिकार कार्यकर्ता ने बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
This 8 yr old little Hindu Girl Kavita brutally Gang Raped & her both Eyes Punctured wid Knife😢in Pakistan😡She’s heavily Bleeding🩸in Critical Condition😢Horrific crimes against Minority at peak in Pakistani आतंकिस्तान😡इन हैवानों के 72 टुकड़े कर देने चाहिए😡#HindusUnderAttack pic.twitter.com/ZujoU1P5ci
— Jyot Jeet (@activistjyot) August 29, 2022
रिपोर्ट के मुताबकि मामला सिंध के उमरकोट शहर का है। पीड़िता बच्ची भील समुदाय की है। जिसे आरोपी 28 अगस्त को उठा ले गए थे। सामूहिक दुष्कर्म से पहले और बाद में उसके साथ क्रूरता की गई। हैवानों ने उसके पूरे चेहरे को खरोंच दिया और दोनों आंखें तक नोंच डाली। पीड़िता की मां ने मीडिया को बताया कि बच्ची एक स्थानीय दुकान गई थी, लेकिन वापस नहीं आई।
पाकिस्तान का रिकॉर्ड हिन्दुओं के संदर्भ में कैसा रहा है उसे बताने की कोई आवश्यकता है नहीं। वहां रहने वाले हिन्दुओं के साथ क्रूरता और बर्बरता की सारी सीमाएं खत्म कर दी जाती है.
वहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी बलात्कार के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के महिलाओं और बच्चियों के विरुद्ध यौन शोषण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद वहां आपातकाल घोषित करने का फैसला किया गया है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबकि पंजाब प्रांत से हर दिन बलात्कार के चार से पांच मामले सामने आ रहे हैं।
साभार-WION
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.