सोशल मीडिया पर कल उस समय घमासान मच गया जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसद सदस्य अखिलेश यादव ने बयान दे दिया कि वो भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे , बल्कि जब वो सत्ता मे आएंगे तब सबको फ्री में वैक्सीन लगवाई जाएगी । उन्होंने ये भी कहा की भाजपा की दवाई पर भरोसा नहीं किया जा सकता ।

अब उन्होंने बयान दे दिया तो प्रतिक्रियाएं भी आयीं । ऐसे बयान वो पहले भी देते आये हैं। आइए देखते हैं उनके बीते सालों में दिए गए कुछ ऐतिहासिक बयान :

आपको तो खतरा नहीं हुआ

२०१४ में जब अखिलेश जी उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री थे तो सूबे में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं को आधार बनाकर कानून व्यवस्था पर सवाल पूछा गया। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा “आपको तो खतरा नहीं हुआ” . ऐसा जवाब पाकर सवाल पूछने वाले मीडिया कर्मी भी अवाक रह गए थे। पढ़ें

“गुजरात से कोई शहीद क्यों नहीं होता”

२०१७ में मोदी सरकार पर शहीदों को लेकर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था की उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश सब जगह से शहीद होते हैं पर कोई भी शहीद गुजरात से नहीं होता। पढ़ें

धारा ३७० हटाने को लेकर संसद में हुई बहस

संसद में हुई ३७० हटने पर हुई बहस के दौरान संसद में बड़ा मजेदार वाकया हुआ। अखिलेश यादव ने कहा की गृहमंत्री ने बताया है की ३७० हटाने की मंज़ूरी कोंस्टीटूएंट असेंबली ने दी है। इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने सफाई देते हुए कहा की ऐसा नहीं कहा गया है बल्कि ये कहा गया है की क्यूंकि कोंस्टीटूएंट असेंबली नहीं है इसलिए ये आदेश कि जम्मू कश्मीर की असेम्ब्ली ही कोंस्टीटूएंट असेम्ब्ली है , राष्ट्रपति जी से लिया गया है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा वो ये जानते थे पर दुबारा सुनना चाहते थे। सदन ठहाकों से गूँज उठा।

बहस में आगे अखिलेश ने आगे कहा कि ये सरकार केवल २० करोड़ लोगों के लिए काम कर रही है। अब पता नहीं किन २० करोड़ लोगों की बात कर रहे थे अखिलेश जी। बाद में उन्होंने ३७० हटाने को POK से जोड़कर सवाल पूछ दिया की POK भारत का हिस्सा है या नहीं ? जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी गहमागहमी भी हुई। इसके जवाब में अमित शाह ने ऐतिहासिक इशारा करते हुए , कहा भारत का हिस्सा है POK । अखिलेश जी ने चर्चा के दौरान अकबर-बीरबल के बैंगन की कहानी भी सुनायी । बाकी वीडियो देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं।

पहले राफेल में दो सीटें थीं , मोदी सरकार ने एक हटवा दी

राहुल गाँधी के साथ कदमताल करते हुए अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर एक गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले राफेल को दो पायलेट उड़ाने वाले थे पर नयी डील में एक ही पायलेट वाला राफेल आ रहा है। अब ये जानकारी उन्हें किसने भेजी ये तो वो ही बता सकते हैं। पर इसका भी मजाक बहुत उड़ा था सोशल मीडिया पर।

कुल मिलाकर ऐतिहासिक बयान देने में अखिलेश यादव जी का पुराना इतिहास रहा है। भाजपा की कोरोना वैक्सीन वाला बयान भी इसी कड़ी में जोड़कर देखा जाए।

नोट : उत्तर प्रदेश में २०२२ में विधान सभा चुनाव हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.