पाकिस्‍तान में मन्दिर को तोड़कर आग लगाने की घटना की खुद पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पार्टी निंदा कर रही है, मंत्री निंदा कर रहे हैं मगर कट्टरपंथी जहर से लबरेज इस्लामी भगोड़ा जाकिर नायक इस घटना का समर्थन कर रहा है। मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को उच‍ित ठहराते हुए जाकिर नाइक ने कहा कि किसी भी इस्‍लामी देश में मंदिर बनाए जाने की इजाजत दी जानी चाहिए। जाकिर नाईक का यह बयान 30 दिसंबर को पाकिस्‍तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में उन्मादी भीड़ द्वारा मंदिर को हथौड़े से मारकर गिराए जाने की घटना के बाद आया है। ग़ौरतलब कि आतंकी समूह से समर्थन प्राप्त एक स्‍थानीय मौलवी ने लोगों को हिंदू समूदाय के खिलाफ भड़काया और मंदिर गिराने के लिए उकसाया।

भगोड़े इस्लामी कट्टरपंथी नाइक ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी राजधानी में श्रीकृष्ण मंदिर बनवाने के लिए पैसे देकर पाप कर रहा है। जाकिर से पूछा गया था, “क्या इस्लाम को मानने वाले मुल्क में मुस्लिम करदाताओं के रुपयों से मंदिर बनाया जा सकता है?” जवाब में उसने कहा था एक मुस्लिम व्यक्ति किसी गैर मुस्लिम पूजा स्थल के निर्माण में दान नहींं कर सकता।इसके अलावा जाकिर ने कहा था वह ऐसे किसी निर्माण का समर्थन भी नहीं कर सकता।

नाइक नेे कहा इस बारे में तमाम फतवे भी मौजूद हैं। एक मुस्लिम व्यक्ति दूसरे मज़हब के धार्मिक स्थलों के निर्माण का न तो साथ दे सकता है और न ही दान कर सकता है। 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.