कम्युनिस्ट इतिहास के Side Effects: जावेद अख्तर ने की अय्याश शाहजहां की तरफदारी..

गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अक्सर अपने विवादित ट्वीट के चलते आलोचना का शिकार होते हैं, उन्होंने आज सुबह एक ट्वीट किया है, जिसे लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है…. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि शाहजहां (Shahjahan) की रगों में 75 प्रतिशत राजपूताना खून बहता है, लेकिन उन्हें फिर भी आक्रमणकारी (विदेशी) कहा जाता है। गौरतलब है कि मुगलों के पाप छिपाने के लिए जावेद अख्तर जैसे लोग कुछ भी कुतर्क गढ़ लेते हैं।
शाहजहां की तुलना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से करते हुए जावेद अख्तर ने लिखा कि “ओबामा के पिता केन्या के रहने वाले थे और उसकी पैतृक चाची आज भी केन्या में रहती है, लेकिन ओबामा अमेरिका में पैदा हुए तो उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का अधिकार मिल गया.”।
जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि बराक ओबामा के पूर्वजों ने कभी भी अमेरिका पर हमला नहीं किया था, न हीं वहां पर चर्च तोड़े थे ऐसे में शाहजहां जैसे आक्रमणकारी की तुलना बराक ओबामा जैसे व्यक्ति से करना उचित नहीं है।
Javed saab, you are wrong here. Obama’s parents or forefathers did not invade USA. Also, if you are equating Obama with Shahjahan, then Obama neither destroyed churches in US nor did he convert Americans to his belief with sword. Obama wasn’t a tyrant. It’s illogical logic.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 26, 2021
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.