देश में अवैध मजारों के खिलाफ मुहिम…मगर दिल्ली के संजय वन में बन रही थी अवैध मजार..!

पूरे देश में अवैध बन रही मजारों के खिलाफ जनता जागृत हो रही है मगर देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की शय पर लगातार जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले आजादपुर फ्लाईओवर पर बनी मजार को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हल्ला हुआ और अब दिल्ली के संजय वन में जबरदस्ती मजार बनाकर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।
संजय वन वो जगह है जहां महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किला है, अक्सर इलाके के लोग इस वन में टहलने के लिए जाते हैं और अक्सर वहां पर इस तरह से अवैध मजार बनाई जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इलाके के स्थानीय लोग जब संजय वन में जाते हैं तो वहां वह ताजे सीमेंट से बनी हुई मजार देखकर आवेशित हो जाते हैं, सोशल मीडिया पर लोगों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के जवान सादी वर्दी में मौजूद होकर वहां मजार बनवा रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि जब जनता ने सादी वर्दी में मौजूद आदमी से कहा कि आप दिल्ली पुलिस का अपना आई कार्ड दिखाओ तो वह वहां से बिना आई कार्ड दिखाएं खिसक लिया।
स्थानीय लोग मजार जैसी संरचना देखकर आक्रोशित भी हो गए। बताया जा रहा है कि ‘संजय वन’ के एकदम बीचोबीच ये चीजें चल रही हैं। लोगों ने इसे अवैध कब्ज़ा बताते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के सहयोग से ये सब हो रहा है। ये वो इलाका है, जहाँ लोग पर्यटन के लिए घूमने आते हैं। ‘पांचजन्य’ के संपादक हितेश शंकर ने कहा, “दिल्ली में आजादपुर फ्लाईओवर मजार को बचाते आदर्श नगर SHO के बाद ये लगातार दूसरा मामला देखने में आया जब दिल्ली पुलिस मजार माफिया के साथ खड़ी दिखाई दे रही है।”
दिल्ली में आजादपुर फ्लाईओवर मजार को बचाते आदर्श नगर SHO के बाद ये लगातार दूसरा मामला देखने में आया जब दिल्ली पुलिस मजार माफिया के साथ खड़ी दिखाई दे रही है।@AmitShah https://t.co/bTKnlZvO1a
— Hitesh Shankar (@hiteshshankar) August 4, 2021
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.