पश्चिम बंगाल में किस तरह से सत्ता के संरक्षण में TMC का आतंक देखने को मिल रहा है इसका जीता जागता उदाहरण हाल के दिनों में बंगाल में दिख चुका है. लेकिन अब ममता बनर्जी के पार्टी के नेताओं के बच्चों को भी मानो खुली छूट दे दी गयी है कुछ भी करने की.
ऐसी ही एक खबर सामने आयी है पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से जहां के हंसखाली में एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है. रेप का आरोप TMC के नेता के बेटे पर लगा है, जिसने 14 साल की नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, पहले तो उसे पार्टी में बुलाया जाता है फिर वहां उसके साथ गैंगरेप किया जाता है .
गरीब बाप की नाबालिग बेटी को घर से जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर रेप किया… मौत होने पर जबरन शव को जला दिया… #TMC नेता के बेटे पर आरोप.. आरोपी गिरफ़्तार… प.बंगाल के नदिया की घटना @MamataOfficial @News18India pic.twitter.com/lGhrzidKLZ
— यतेन्द्र शर्मा @YatendraMedia (@YatendraMedia) April 11, 2022
दरअसल 4 अप्रैल को पीड़िता को अपना जन्मदिन मनाने के लिए TMC के एक कद्दावर नेता के बेटे ने अपने आवास पर बुलाया. जहां उसे शराब पिलाई गई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माता-पिता का कहना है कि 4 अप्रैल की रात उनकी बेटी के पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होता है जिसके बाद उसी रात कुछ ही घंटों के भीतर उसकी मौत हो जाती है . जानकारी के मुताबिक शनिवार को पीड़िता के माता-पिता ने आरोपी के खिलाफ हंसखली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें कि अब नेता के बेटे को नाबालिग लड़की से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर पोक्सो अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया है.
पुलिस ने बताया कि पंचायत सदस्य के बेटे ने कथित रूप से 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। टीएमसी नेता का नाम समर ग्वाला बताया जा रहा है। आरोपी बेटे का नाम बृजगोपाल ग्वाला है . एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘घटना के सात दिनों बाद शिकायत मिलने के बाद हमने मामला दर्ज किया । परिवार ने पहले ही लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया है।’
आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2)(G) गैंगरेप, 302 (हत्या), 204 (सबूतों के साथ छेड़छाड़) और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि बृजगोपाल ने 4 अप्रैल को दोस्तों के साथ लड़की को भी जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था।
पुलिस ने बताया, ‘परिवार ने हंसखली पुलिस स्टेशन में शनिवार को शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।’ उन्होंने जानकारी दी कि जिस श्मशान में लड़की का अंतिम संस्कार किया गया है, वहां के कर्मचारी का भी कोई पता नहीं चल पा रहा है .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.