यूक्रेन और रुस के बीच जारी युद्ध का गुरुवार को आठवां दिन है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारत के छात्रों को अपने देश सकुशल वापस लाने के लिए भारत सरकार की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है. इसके साथ ही वहां रह रहे भारतीयों को एक बात तो समझ आ ही गई होगी कि इस परिस्थिति में अगर कोई ची उनकी जान बचा सकती है, तो वो है भारत का तिरंगा। जाहिर है देश के हर नागरिक को अपने तिरंगे की ताकत और मर्यादा दोनों समझनी होगी. क्योंकि दुनिया के साथ-साथ पाकिस्तान और तुर्की के छात्रों ने भी ये देख लिया कि कैसे विश्व की महाशक्ति होने का दंभ भरनेवाले तथाकथित देशों ने अपने नागरिकों को उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया है, ये बाते हम यूं ही हवा हवाई में नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद पाकिस्तान के एक चैनल में एक वीडियो दिखाया जा रहा है जहां कैसे यूक्रेन से निकालने के बाद पाकिस्तान ने अपने लोगों को पहले उनका वीडियो बनाया फिर बीच सड़क पर जैसे तैसे हालात में छोड़कर वहां से निकल लिए। आलम ये कि वो लोग बेचारे ठंड में ठिठुरते रहे भूखे प्यासे। आपको जानकर हैरानी होगी कि तुर्की और पाकिस्तानी भी अब अपनी जान बचाने के लिए ही सही लेकिन कुछ समय के लिए यूक्रेन में भारतीय बन गए हैं। क्योंकि उन्हें भी ये पता चल गया है कि तिरंगे की ताकत इतनी है कि उस पर बम बरसाने की हिमाकत तो कोई देश नहीं करेगा।

भारतीय स्टूडेंट ने कहा कि ऐसे वक्त में भारत के तिरंगे झंडे ने पाकिस्तानी और तुर्किश छात्रों की बहुत मदद की। रोमानिया के बुखारेस्ट से लौटे छात्रों ने बताया कि तिरंगा दिखाने के बाद हमें आसानी से क्लियरेंस मिल रहा था। सोशल मीडिया पर भारतीय छात्रों के ऐसे कई वीडियो वायरल हुए है जिनमें उन लोगों ने बताया कि  वहां की सेना ने हमें बताया कि आप भारतीय हो और आपके पास भारतीय झंडे हैं इसलिए आपको डरने की जरूरत नहीं है। इसके बाद हमने यूक्रेन में तिरंगे का इंतजाम किया और अपनी बस के शीशे के आगे तिरंगा लगा दिया ताकी हम आसानी से निकल सके. यहां तक कि पाकिस्तानी और तुर्किश छात्रों को भी वहां से निकलने तिरंगे झंडे ने बहुत मदद की ।

दरअसल एक तरफ ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार के चार कैबिनेट मंत्री यूक्रेन सीमा से लगने वाले देशों से अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत में केंद्रीय मंत्री एयरपोर्ट में उनका स्वागत कर रहे हैं. भारत सरकार के ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक 10 से ज्यादा फ्लाइट्स वहां से नागरिकों को लेकर वापस आई है।

आखिर में इतना समझ लीजिए कि इस समय भारत चारों तरफ से अपने नागरिकों के लिए एक अभेद कवच बन चुका है . पूरी दुनिया देख रही है कि आज किस साहस और हिम्मत से भारत अपने लोगों को सही सलामत अपने देश ला रहा है. इसलिए अपने भारतीय होने पर फक्र कीजिए गर्व कीजिए कि आप तिरंगे के साये में हैं ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.