सोशल मीडिया के दबाव में India Today की खानापूर्ति: ‘झूठदीप सरदेसाई’ को महज 2 हफ्ते के लिए किया ऑफ एयर, 1 महीने का वेतन काटा

26 जनवरी को जिस तरह से उपद्रवियों ने लाल किले में तोड़फोड़ की और उसमें सहयोग दिया कई लिबरल मीडिया पत्रकारों ने। इंडिया टुडे एडिटर राजदीप सरदेसाई ने यह झूठ बोला था कि दिल्ली पुलिस ने नौजवान को माथे पर गोली मार दी है और इसी के चलते लाल किले के आसपास गुस्से में भीड़ जमा हो गई है। बीते 24 घंटे में सोशल मीडिया पर जिस तरह से राजदीप सरदेसाई के खिलाफ ट्रेंड चला है उसके चलते अब इंडिया टुडे ग्रुप दबाव में आ गया है, चैनल ने राजदीप सरदेसाई को 2 हफ्ते के लिए ऑफ एयर कर दिया है यानी अब वह टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाई नहीं देंगे और इसी के साथ राजदीप सरदेसाई का 1 महीने का वेतन भी काटा जाएगा।
In this video #LYINGSCUM @sardesairajdeep clearly says that ‘dead body was shown to me’ and goes on to LIE that ‘he was shot in the head’. He says this ON AIR. Will he EVER be held accountable 4 this deliberate lying? @PrakashJavdekar @aroonpurie @AmitShah pic.twitter.com/52IF7EKrAR
— Shefali Vaidya. (@ShefVaidya) January 28, 2021
यह सोशल मीडिया की ही ताकत है जिसके चलते राजदीप सरदेसाई जैसे झूठा प्रोपेगेंडा चलाने वाले मीडिया कर्मियों पर चैनल कार्यवाई करने को मजबूर हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर अरेस्ट राजदीप सरदेसाई ट्रेंड चलने के बाद ही इंडिया टुडे ग्रुप दबाव में आया और महज खानापूर्ति करते हुए राजदीप सरदेसाई को 2 हफ्ते के लिए ऑफ एयर किया , जबकि देश की जनता मांग कर रही है कि राजदीप सरदेसाई को ऑन स्क्रीन यह झूठ बोलने के चलते दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया जाए।
गौरतलब है कि राजदीप सरदेसाई के खिलाफ f.i.r. करने की मांग पूरी देश में हो रही है ऐसे में चैनल ने महज खानापूर्ति करते हुए उसे सिर्फ 2 हफ्ते के लिए ऑफ एयर किया है और उसका एक महीने का वेतन काटा है जबकि चैनल को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राजदीप को बाहर निकाल देना चाहिए।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.