मुंबई नगर निगम से जुडी दो ही ख़बरें मुख्य रूप से समाचारों में देखने सुनने और पढ़ने को मिलती हैं और कमाल ये है कि दोनों ही खबरें एक दूसरे से ठीक उलट। एक स्याह तो एक सफ़ेद।

पहली खबर जो अक्सर आजकल देखने को मिल रही है वो है कि कंगना , सोनू आदि कई अभिनेताओं को फलाना ढिमकाना नोटिस भेजा गया कर उसके बाद आनन फानन में कार्रवाई करते हुए उनके घर दफ्तर की तरह नगर निगम का बुलडोज़र चल पड़ा। देखते ही देखते हिसाब किताब बराबर। अब ये अलग बात है कि दाऊद और उसके गुर्गों के बनाए अवैध भवन आज भी नगर निगम को मुँह चिढ़ाते वहीँ खड़े दीखते हैं।

अब दूसरी खबर ये कि हर साल बारिश होते ही फिर चाहे वो मात्र 24 घंटे की ही बारिश क्यों न हो , मुंबई जलमग्न हो जाती है और सड़क से लेकर पटरियों तक डूब जाते हैं। बस , रेल सब बंद करना पड़ता है। लेकिन बात यहीं तक नहीं रुकती हर हाल बारिश में कोई न कोई जर्जर भवन भरभरा कर गिर जाता है और निर्दोष , मासूम लोग काल की भेंट चढ़ जाते हैं। अभी एक दिन पूर्व भी यही सब हुआ है।

हालात ऐसे हैं कि जिन सड़क , सीवर , मेनहोल आदि के रख रखाव और सुरक्षा के लिए नगर निगम सीधे सीधे जिम्मेदार है उनका हाल ये है कि अभी कुछ समय पूर्व ऐसी ही एक बारिश में एक विख्यात डाक्टर मेनहोल में गिरकर अपनी जान गँवा बैठे थे और इस मामले में अदालत से नगर निगम को बहुत कड़ी फटकार भी लगी थी। किन्तु हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज़ पर सब कुछ वही का वही और नतीजा ढाक के तीन पात।

अभी हुई बारिश में भी , एक ऐसे ही मेनहोल में दो महिलाओं के गिरने और डूबने से बाल बाल बचने का वीडियो लोगों को चौंका रहा है। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद ये घटना दिल दहला देने वाली है। हालांकि दोनों महिलाओं को हलकी चोट आई और वे खुशकिस्मत रहीं की बच गईं लेकिन एक पल को कल्पना करिये कि यदि कोई वृद्ध लया बच्चा इस हादसे से गुजरा होता तो क्या होता ??

आखिर ये सिविक एजेंसी किस मुंह से दूसरों को नोटिस थमा कर उनके घरों पर बुलडोज़र चलाती है जब उससे अपने दायित्व का निर्वाह ही ठीक से नहीं हो पा रहा है। फिर ये एक दो बार की बात हो तो संयोग हो सकता है किन्तु बार बार यही सब होना बहुत ही दुखद और निगम की खतरनाक लापरवाही का बायस है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.