तशरीफ़ में दम नहीं 
हम किसी से कम नहीं 



आज यही हो रहा है फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के साथ , पहले अपनी हनक में इज़रायल पर राकेट हमला कर तो दिया लेकिन उसके जवाब में जब इज़रायल ने फिलिस्तीन की दुम पर बम मार मार के उसका पूरा पिछवाड़ा धुआँ धुआँ कर दिया तो अब लगे सीज़ फायर की गुहार करने।  

इनके समर्थन में पाकिस्तान ने अपनी खाला और चाची देशों के संगठन OIC (इस्लामिक देशों का संगठन ) के साथ मिल कर प्रस्ताव पारित करके इजरायल की निंदा की और उसे ये हमले बंद करने को कहा है।  

इजरायल पर ऐसे प्रस्तावों का और पाकिस्तान जैसे देशों की गीदड़भभकी का क्या असर पड़ता है ये दुनिया में किसी से छिपा नहीं है।  भारत की पहले की सरकारें जो फिलिस्तीन के नेता यासर अराफात को भारी भरकम आर्थिक मदद किया करती थी और बदले में वो फिर भी हर बार जम्मू कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान के पक्ष का समर्थन करता था।  

इजरायल वो देश है जिसने भारत का तब तब साथ दिया जब अमेरिका समेत पूरी दुनिया भारत द्वारा परमाणु परीक्षण करने के कारण भारत के खिलाफ खडी हो गई थी।  

जैसा की सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और इजरायल के नेता नेतान्याहू के बीच बहुत अधिक गहरे मित्रवत सम्बन्ध रहे हैं और इसी का परिणाम व् प्रभाव है कि ऐसे विकट समय में भी इजरायल भारत के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु यथासंभव सहायता कर रहा है।  

भारत की वर्तमान सरकार और भारतीय भी अब इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं तथा पूरी दुनिया को ये स्पष्ट सन्देश दे दिया गया है कि आतंकवाद के विरूद्ध अब सभी देश मिल कर लड़ेंगे और इन वहशी जेहादियों का समूल नाश करेंगे।  

फिलहाल इजरायल की मिसाइलों से फलीस्तीन के दुम में जो आग लगी है उसका धुआँ पाकिस्तान और भारत तक के मुगलों के तशरीफ़ से निकलता देखा जा रहा है और जो मुगलिये बंगाल में हिन्दुओं के कत्लेआम को सही ठहरा रहे थे वे फलीस्तीन के पक्ष में ओला हू ऊबर के नारे लगा रहे हैं , उन्हें मैयत निकालने का पूरा अवसर दे रहा है इजरायल ।  

दुनिया के दूसरे देशों को भी इजरायल से सीखना चाहिए कि जब बात देश की हो , देशवासियों की हो तो फिर कोई दलील कोई वकील कोई तर्क कोई कुतर्क नहीं चलता न ही चलना चाहिए 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.