इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी तनाव बेहद हिंसक होता जा रहा है  . दोनों के बीच अब जंग जैसे हालात बनते जा रहे हैं। इजरायली हवाई हमले के जवाब में फिलिस्‍तीनी आतंकी गुट हमास ने अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए एक के बाद एक 130 रॉकेट तेलअवीव और अन्‍य आबादी वाले इलाकों की ओर दागे। इनमें से एक रॉकेट इजरायल के शहर अश्कलोन में इमारत पर गिरा. इस हमले से केरल की रहने वाली सौम्या संतोष की मौत हो गई. 

केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली सौम्या संतोष इजराइल के अशकेलॉन शहर के एक घर में एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थी. केरल में सौम्या के परिवार ने बताया, जब हमला हुआ उस समय वह अपने पति संतोष से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. संतोष के भाई साजी ने कहा, ”मेरे भाई ने वीडियो कॉल के दौरान एक जोरदार आवाज सुनी और अचानक फोन कट गया. इसके बाद हमने वहां पर मलयाली मित्रों को फोन किया. तभी हमें हमले के बारे में पता चला.” फिलिस्तीनी चरमपंथियों के हमले में मारी गई भारतीय महिला पिछले सात साल से इजराइल में रह रही थी और उसका 9 साल का बेटा है, जो उसके पति के पास केरल में रहता है.

इधर सौम्या की मौत को लेकर केरल में सियासत तेज हो गई है। पीसी जॉर्ज ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इजराइल में रह रही केरल की सौम्या की मौत पर संवेदना व्यक्त की . पीसी जॉर्ज ने कहा कि सौम्या की मौत पर किसी नेता ने संवेदना जाहिर नहीं की। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह हम में से प्रत्येक के लिए शोक का दिन है क्योंकि हम आज नर्स दिवस मना रहे हैं। वहीं, इजराइल में हमारा एक परी बच्चा जो एक घरेलू नर्स थी, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले में मारी गईं।

जाहिर है सवाल उन लोगों से भी पूछा जाएगा जो खाते तो हिंदुस्तान का हैं लेकिन गुणगाण हमारे देश के दुश्मनों का करते हैं. जी हां यहां बात स्वरा भास्कर की हो रही है . दरअसल इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दुर्गति करा ली है . क्योंकि ये मोहतरमा आजकल भारत के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने वाले मित्र देश इजरायल को कोस रही हैं और कश्मीर मुद्दे पर हमेशा पाकिस्तान का साथ देने वाले फिलिस्तीन का पक्ष ले रही है, लेकिन मजाल है जो केरल की नर्स की मौत पर एक भी शब्द बोला हो इन्होंने. स्वरा भास्कर इजरायल की कट्टर विरोधी और फिलिस्तीन की कट्टर समर्थक रही हैं। ट्विटर पर कई मौकों पर भास्कर ने इजरायल की आलोचना की और फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। कल, उन्होंने एक और ट्वीट पोस्ट किया था जिसमें उसने जनवरी 2011 से गाजा पट्टी से अपनी तस्वीर साझा की थी। ट्वीट में, भास्कर ने दावा किया कि वह अपनी मिडिल फिंगर को इज़राइली दीवार पर फ्लैश कर रही है।

देखा जाए तो कुछ लोग हिन्दुस्तान में रहकर फिलीस्तीनी आतंकियों नागरिकों के मरने पर इजरायल के खिलाफ शोर मचा रहे हैं.., इन्हे आस्तीन का सांप कहना गलत नहीं होगा. हिंदुस्तान को ये लोग कमजोर करने के जुगाड में लगे रहते हैं इन जैसे लोगों को ज्ञान तो ढेले भर का नहीं है, किसी को खुश करने के लिए लिखती है ताकि इनकी झोली में दलाली आती रहे, स्वरा भास्कर जैसे लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए काम करते हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.