आंध्र में मंदिरों पर हमले कब रुकेंगे: CM जगन चर्च की चाटुकारिता में मगन

आंध्र प्रदेश में जिस तरह से लगातार हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं उसे देखते हुए पूरे देश में गुस्से की लहर है। हर दूसरे दिन यह खबर आती है कि आंध्र प्रदेश में फलाना मंदिर पर हमला हो गया और यह सिलसिला लगातार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमलों के सिलसिले के बाद अब तक सरकार की तरफ से कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है जिसके चलते हमलावरों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो रहे हैं।
These pictures speak volumes about the state of temples under YSRC regime in Andhra Pradesh. In the last 18 months, there had been nearly 127 incidents of attacks on temples and desecration of idols, hurting the sentiments of Hindu devotees. #SaveTemplesInAP @somuveerraju pic.twitter.com/53kKqTMKSb
— P C Mohan (@PCMohanMP) January 5, 2021
आंध्र प्रदेश की जगन रेडी सरकार की चप्पे-चप्पे पर आलोचना की जा रही है मगर चर्च के चंदे से दबे हुए जगन रेड्डी अपना मुंह बंद करके बैठे हुए हैं। पिछले 18 महीने में आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर 130 से ज्यादा हमले हो चुुके हैैं।
Two very important developments are taking place in AP which ideally should have been the topic of national debates,but is unfortunately,not!
— Y. Satya Kumar (@satyakumar_y) January 5, 2021
One is the systematic attacks on Hindu temples & idols.
Second is the systematic curbing of news of temple vandalism.
#SaveTemplesInAP pic.twitter.com/JWYijiMjeh
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में लगातार जिस तरीके से हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं और उस संबंध में जगन रेड्डी सरकार पूरी तरह मौन है वह कहीं ना कहीं यह जताता है कि जगन रेड्डी के जिस तरह चर्च माफियाओं से संबंध है उसके दबाव में वह चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.