वैसे तो यदि चुनाव आयोग सिर्फ एक दिन , एक ही चरण में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा होती तो भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोई न कोई बहाना निकल ही लेती , केंद्र सरकार और विशेषकर भाजपा पर , यूँ भी चुनाव परिणाम अपने पक्ष में न आने पर तमाम विपक्षी दाल चुनाव आयोग और EVM पर दोष मढ़कर अपनी खीज़ मिटाते ही आए हैं तो इस बार चुनाव पूर्व ही सही .

ममता बनर्जी ने प्रेस वार्ता करके पूछा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आठ चरणों में क्यों कराए जा रहे हैं ?? और ये भी कि ये दिन , तारीख सब भाजपा के कहने पर तय किए गए हैं . चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था यूँ तो दो टूक कह सकती है कि चुनाव की प्रक्रिया को समुचित ढंग से बिना किसी हिंसा ,गड़बड़ी के करना उसका दायित्व और अधिकार दोनों है इसलिए कब ,क्या और कैसे करना है ये भी निर्णयाधिकार में ही आता है . किंतु एक नागरिक के रूप में कुछ उत्तर ममता दीदी के लिए प्रस्तुत किये जा सकते हैं , जो पसंद आ जाए वही मान कर खुश हो लें .

आठ चरणों में इसलिए क्योंकि कोरोना महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है और न ही पश्चिम बंगाल एकमात्र राज्य है जहां विधानसभा चुनाव होने हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि सभी राज्यों और महामारी काल में जारी दिशा निर्देशों के पालन में ही चुनाव भी होंगे .

पिछले 10 साल के केआर्यकाल मके पूरे पश्चिम बंगाल को जिस अशांति , हिंसा , बम बारूद के हवाले कर दिया गया है और जिस तरह से घरों से लेकर सड़कों तक पर तृणमूल और उनके समर्थक आराजक लोग सबको मार काट रहे हैं , पत्थर लाठी चला रहे हैं , चुनाव के दौरान , सुरक्षाबंल के जवान उन्हें कायदा कानून समझा सकें .

आठ चरणों में इसलिए हो रहे हैं ताकि फिर भाजपा इस चुनाव प्रचार में आपके तरुण का मूल मूल समूल करके रख दे . जितना ज्यादा कि चुनाव प्रचार होगा आपकी और आपके सारे कारनामों /कारगुजारियों की सही सयही तस्वीर और जानकारी सोनार बांग्ला तक पहुंचाई जा सके .

आठ चरणों में इसलिए भी हो रहे हैं क्योंकि वोट बैंक के लिए घुसपैठियों , बांग्लादेशियों , रोहिंज्ञाओं को घुसा घुसा कर जेहादियों की जो गैंग की गैंग खड़ी कर दी गई है , चुनाव के दौरान कोई भी गुंडागर्दी , फर्जीवाड़ा , दादागिरी करने की हर कोहिश को पूरी तबियत से बर्बाद किए जाने के लिए . फौज ,पुलिस , सुरक्षा बल किसी के पिताजी के नौकर थोड़ी है ,समय तो उनको भी मिलना ही चाहिए ताकि मुकम्मल ईलाज कर सकें .

8 चरणों में चुनाव इसलिए क्योंकि आपके कुछ विश्व विद्यालयों -भारत को तोड़ने की सोच और लोगों को घेर कर मारने -पीटने जैसी बातों का गढ़ बना दिया गया है .

और हाँ , 8 चरणों में इसलिए क्योंकि वो जो स्कूटी लेकर आपने सुरक्षा सेवकों को साइड स्टैंड बना कर कोलकाता की सलड़कों पर स्टंट कर रही थीं न , वो आआठ चरणों तक काम से काम लुढ़कने /गिरने की आदत से खुद को अभ्यस्त कर लेंगी .

दीदी , आपने पिछले 10 सालों में जिस तरह सेके दुर्गा पूजा से लेकर सरस्वती पूजा तक हर चरण में अपनी बदगुमानी ,शक्ति का दुरुपयोग दिखाया है न आपको भी अब कुछ चरण , देखने को मिलना चईये कि नई चईये .

जय श्रीम राम दीदी

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.