जम्मू-कश्मीर के सोपोर में CRPF के बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला हसीना अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल दो दिन पहले मंगलवार को बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने का वीडियो सामने आया था। जिसमें सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहने महिला अपने बैग से पेट्रोल बम निकालकर सीआरपीएफ बंकर पर फेंकती है। जिससे वहां आग लग जाती है, जिसके बाद तुरंत ही सीआरपीएफ के जवान उस आग को बुझाते हैं। आरोपी महिला जिसका नाम हसीना अख्तर उसका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है और वो इससे पहले भी कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रही है ।

मंगलवार को घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला वहां से भाग जाती है। ठीक इसके बाद आरोपी महिला की तलाश शुरू हो जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका नाम हसीना अख्तर है, जो लश्कर-ए-तैयबा के ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम कर रही थी। पुलिस का कहना है कि हसीना अख्तर के खिलाफ उत्तर कश्मीर के अलग-अलग थानों में तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज है। यही नहीं उसके दुख्तरान-ए-मिल्लत संगठन की मुखिया आसिया अंद्राबी से भी संबंध रहे हैं। पुलिस ने कहा कि हसीना अख्तर के खिलाफ 2019 में यूएपीए के तहत हंदवाड़ा में केस दर्ज किया गया था। हसीना अख्तर पर यह केस लश्कर-ए-तैयबा के पोस्टर चिपकाने के आरोप में दर्ज किया गया था। इसके बाद एक और मामला उसके खिलाफ दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में जमानत पर बाहर आ गई थी।

फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है, जिसके जरिये और भी जानकारी मिल सके साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि और कितनी महिलाएं आतंकी गतिविधि में शामिल हो सकती हैं .

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.